ETV Bharat / state

लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेयी कोविड हॉस्पिटल में शुरू हुई मरीजों की भर्ती - कोविड-19 अस्पताल

राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में बने अटल बिहारी वाजपेयी कोविड-19 अस्पताल को गुरुवार से कोरोना मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया है. यहां पर भर्ती होने वाले मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. बता दें कि इस अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू किए गए हैं.

अटल बिहारी बाजपेई कोविड-19 हॉस्पिटल
अटल बिहारी बाजपेई कोविड-19 हॉस्पिटल
author img

By

Published : May 6, 2021, 4:27 PM IST

लखनऊ: राजधानी के अवध शिल्पग्राम में शुरू हुए अटल बिहारी वाजपेयी कोविड-19 अस्पताल में मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है. इस अस्पताल में भर्ती होने के लिए आम आदमी हेल्पलाइन नंबर 9519109240 अथवा 9519109239 पर संपर्क कर सकता है. इसके अलावा सेना ने अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर जीसी गुलाटी का फोन नंबर 9519109253 और रजिस्ट्रार कर्नल समीर मेहरोत्रा का फोन नंबर 9519109283 भी जारी किया है.

किए गए उत्कृष्ट इंतजाम
मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने डीआरडीओ द्वारा निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया था. इस दौरान सेना के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने मैराथन बैठक की. इसके बाद इस अस्पताल को आम जनता के लिए खोल दिया गया. गुरुवार से इसमें मरीजों की भर्ती भी शुरू हो गई है. इस अस्पताल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां सरकार 24 घंटे निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई करा रही है. अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट भी बनाए गए हैं.

नि:शुल्क है यह अस्पताल
सेना की देखरेख में शुरू किए गए इस अस्पताल में इलाज के साथ-साथ सभी जांच दवा और अन्य सुविधाएं नि:शुल्क हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक लखनऊ में बना यह मॉडल अस्पताल कोरोना के मरीजों के लिए रामबाण साबित होने वाला है. अस्पताल के लिए बिजली का अलग से फीडर, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था और साफ-सफाई की शानदार व्यवस्था की गई है. कोविड रोगियों के इलाज के लिए उनके साथ आने वाले तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यहां पर तीमारदारों के लिए रुकने, भोजन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय इत्यादि की भी अलग से व्यवस्था की गई है. यहां कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित की जा रही है. इसके साथ ही कोविड रोगी की स्थिति के विषय में भी तीमारदारों को अपडेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है.

हज हाउस में तैयार हुआ 255 बेड का अस्पताल
जिलाधिकारी हज हाउस पहुंचे और वहां पर एचएएल एवं राज्य सरकार के सहयोग से स्थापित किए जा रहे कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ मैराथन समीक्षा भी की गई. यहां भी 24 घंटे बिना बाधा के ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था है.

इसे भी पढें- स्ट्रेचर पर भर्ती हो रहे मरीज, बेड के लिए मची हाहाकार

लखनऊ: राजधानी के अवध शिल्पग्राम में शुरू हुए अटल बिहारी वाजपेयी कोविड-19 अस्पताल में मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है. इस अस्पताल में भर्ती होने के लिए आम आदमी हेल्पलाइन नंबर 9519109240 अथवा 9519109239 पर संपर्क कर सकता है. इसके अलावा सेना ने अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर जीसी गुलाटी का फोन नंबर 9519109253 और रजिस्ट्रार कर्नल समीर मेहरोत्रा का फोन नंबर 9519109283 भी जारी किया है.

किए गए उत्कृष्ट इंतजाम
मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने डीआरडीओ द्वारा निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया था. इस दौरान सेना के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने मैराथन बैठक की. इसके बाद इस अस्पताल को आम जनता के लिए खोल दिया गया. गुरुवार से इसमें मरीजों की भर्ती भी शुरू हो गई है. इस अस्पताल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां सरकार 24 घंटे निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई करा रही है. अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट भी बनाए गए हैं.

नि:शुल्क है यह अस्पताल
सेना की देखरेख में शुरू किए गए इस अस्पताल में इलाज के साथ-साथ सभी जांच दवा और अन्य सुविधाएं नि:शुल्क हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक लखनऊ में बना यह मॉडल अस्पताल कोरोना के मरीजों के लिए रामबाण साबित होने वाला है. अस्पताल के लिए बिजली का अलग से फीडर, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था और साफ-सफाई की शानदार व्यवस्था की गई है. कोविड रोगियों के इलाज के लिए उनके साथ आने वाले तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यहां पर तीमारदारों के लिए रुकने, भोजन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय इत्यादि की भी अलग से व्यवस्था की गई है. यहां कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित की जा रही है. इसके साथ ही कोविड रोगी की स्थिति के विषय में भी तीमारदारों को अपडेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है.

हज हाउस में तैयार हुआ 255 बेड का अस्पताल
जिलाधिकारी हज हाउस पहुंचे और वहां पर एचएएल एवं राज्य सरकार के सहयोग से स्थापित किए जा रहे कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ मैराथन समीक्षा भी की गई. यहां भी 24 घंटे बिना बाधा के ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था है.

इसे भी पढें- स्ट्रेचर पर भर्ती हो रहे मरीज, बेड के लिए मची हाहाकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.