मिर्जापुर: लॉकडाउन खत्म होने के बाद सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है. लोग सेहत को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि रोजाना पुलिस सख्ती कर जुर्माना काट रही है, फिर भी लोग बिना मास्क ही सड़कों पर घूम रहे हैं. यह हालत तब है जब कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. अब तक विंध्याचल परिक्षेत्र के तीनों जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही में बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोगों से पूरे रेंज में 22,382 लोगों का चालान किया गया है. इनसे 22,44,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
देश के नाम 30 जून को संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि कुछ लोग अब कोरोना के खतरे के प्रति लापरवाह हो गए हैं. शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करने के मामले में लापरवाही कर रहे हैं. पुलिस के आंकड़ों को देखें तो प्रधानमंत्री की यह बात पूरी तरह से सच साबित होती नजर आ रही है. मिर्जापुर के विंध्याचल परिक्षेत्र में लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाए गए नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं.
नियमों का पालन न करने वाले ऐसे 22,382 लोग हैं, जिनका बिना मास्क लगाए चालान किया गया है. इनसे 22,44,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. पूरे विंध्याचल परिक्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वाले 22382 लोगों का चालान कटा है, जबकि दो पहिया वाहनों पर एक से अधिक लोगों के बैठने के मामले में 1343 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इनसे 3 लाख 90 हजार रुपये की वसूली की गई है. वहीं एमवी एक्ट के तहत लगे लॉकडाउन से लेकर अब तक तीनों जनपदों में 53,926 वाहनों का चालान किया गया है, जबकि 2433 वाहन सीज किए गए हैं. इनसे 20 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
सार्वजनिक स्थानों और घर से बाहर बिना मास्क लगाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि 22 मई से बिना मास्क लगाकर चलने वाले मिर्जापुर में 10,148 लोगों का चालान किया गया है. वहीं सोनभद्र में 6,849 लोगों का और भदोही में 5,385 लोगों का चालान किया गया है. 25 मार्च से लेकर अब तक एमवी एक्ट के अंतर्गत जनपद मिर्जापुर में 19,832 वाहनों का चालान किया गया है और 897 वाहन सीज किए गए हैं. वहीं सोनभद्र में 12,165 वाहनों का चालान किया गया है. 1003 वाहन सीज किए गए हैं. भदोही जनपद में 21,929 वाहनों का चालान किया गया है, जबकि 533 वाहन सीज किए गए हैं.