ETV Bharat / state

शामली: नशे का चढ़ा ऐसा खुमार कि मंदिर में ही कर दी तोड़फोड़ - शामली पुलिस

यूपी के शामली जिले में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी के रूप में पुलिस ने एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शख्स ने ही मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था.

 मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार
मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:36 PM IST

शामली: जिले के एक मंदिर में तोड़फोड़ कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महज 48 घंटे में वारदात के खुलासे का दावा करने वाली शामली पुलिस ने आरोपी के तौर पर एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है, जिसे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?
20 जुलाई की सुबह कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकौर के एक मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी. मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किया गया था. इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस फौरन मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई थी. मंदिर समिति के सदस्य ब्रजपाल की तहरीर के अनुसार कांधला थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए सीओ कैराना प्रदीप सिंह और कांधला थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में टीम भी गठित की थी.

48 घंटे में आरोपी तक पहुंची पुलिस
मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात का पुलिस ने महज 48 घंटों में खुलासा कर दिया है. आरोपी के रूप में गांव गढ़ी रामकौर निवासी अरविंद पुत्र धीर सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि अरविंद वारदात की रात मंदिर में नशा करने के लिए पहुंचा था. नशे की ओवरडोज होने के बाद उसने शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. काफी देर बाद होश में आने पर वह मौके से फरार हो गया.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकौर में धार्मिक स्थल पर हुई वारदात का पुलिस ने महज 48 घंटों में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने गढ़ी रामकौर गांव में ही रहने वाले अरविंद नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो नशे की लत के चलते मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

शामली: जिले के एक मंदिर में तोड़फोड़ कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महज 48 घंटे में वारदात के खुलासे का दावा करने वाली शामली पुलिस ने आरोपी के तौर पर एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है, जिसे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?
20 जुलाई की सुबह कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकौर के एक मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी. मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किया गया था. इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस फौरन मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई थी. मंदिर समिति के सदस्य ब्रजपाल की तहरीर के अनुसार कांधला थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए सीओ कैराना प्रदीप सिंह और कांधला थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में टीम भी गठित की थी.

48 घंटे में आरोपी तक पहुंची पुलिस
मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात का पुलिस ने महज 48 घंटों में खुलासा कर दिया है. आरोपी के रूप में गांव गढ़ी रामकौर निवासी अरविंद पुत्र धीर सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि अरविंद वारदात की रात मंदिर में नशा करने के लिए पहुंचा था. नशे की ओवरडोज होने के बाद उसने शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. काफी देर बाद होश में आने पर वह मौके से फरार हो गया.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकौर में धार्मिक स्थल पर हुई वारदात का पुलिस ने महज 48 घंटों में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने गढ़ी रामकौर गांव में ही रहने वाले अरविंद नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो नशे की लत के चलते मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.