ETV Bharat / state

सऊदी अरब से वापस लौट रहा युवक केरल में हुआ लापता, परिजन ने न्याय की गुहार - सुल्तानपुर न्यूज

युवक को सऊदी अरब में लकवा मार गया था. वह भारत पहुंच चुका था और उसकी अंतिम लोकेशन केरल में मिली है. परिवार में कमाने वाला वह इकलौता शख्स था.

sdf
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 4:00 PM IST


सुलतानपुर: सऊदी अरब कमाने गया युवक भारत वापस आते समय लापता हो गया है. उसकी अंतिम लोकेशन केरल राज्य में पाई गई है. 21 जनवरी से उसका संपर्क घर से टूटने के बाद गांव में कोहराम मच गया. लापता युवक की पत्नी और बच्चे पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उनसे न्याय और मदद की गुहार लगाई है.


परिजन का कहना है कि इम्तियाज एकलौता कमाने वाला शख्स था. जो घर की आर्थिक तंगी के चलते सऊदी अरब में कमाने गया था. उसके गायब हो जाने से घर का सहारा भी छिन गया है . ऐसे में परिवार सड़क पर आ गया है. हालांकि पुलिस अभी फौरी तौर पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकी है. मामले की तहकीकात कराई जा रही है.

युवक हुआ लापता.
undefined


मामला सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना अंतर्गत बबुरी गांव से जुड़ा हुआ है. जहां का इम्तियाज अहमद 2 साल पूर्व कमाने के लिए सऊदी अरब गया था. वहां कामकाज के दौरान उसे लकवा मार गया, जिसकी वजह से उसका शरीर बेकार हो गया और इलाज के दौरान वह सऊदी में ही रुका रहा. इस दौरान उसका वीजा समाप्त हो गया, जिसके बाद सऊदी अरब सरकार ने उसे पकड़ कर जेल में डाल दिया. यहां से इम्तियाज को अपने घर आने की सूचना लगी वह वहां से निकलकर घर पहुंचने के लिए प्रयास करने लगा.

बताया गया कि पुलिस के सहयोग से वह किसी तरह सऊदी अरब से निकलकर भारत में केरल राज्य पहुंचा. वहां से उसे रेलगाड़ी के जरिए सुल्तानपुर आने के लिए कुछ व्यवस्था की गई. लेकिन इसी बीच वह केरल राज्य से ही लापता हो गया. 21 जनवरी से उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पत्नी और बेटे काफी दिनों से परेशान हैं. दोनों ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर इम्तियाज की खोजबीन के लिए न्याय की गुहार लगाई है.

undefined


सुलतानपुर: सऊदी अरब कमाने गया युवक भारत वापस आते समय लापता हो गया है. उसकी अंतिम लोकेशन केरल राज्य में पाई गई है. 21 जनवरी से उसका संपर्क घर से टूटने के बाद गांव में कोहराम मच गया. लापता युवक की पत्नी और बच्चे पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उनसे न्याय और मदद की गुहार लगाई है.


परिजन का कहना है कि इम्तियाज एकलौता कमाने वाला शख्स था. जो घर की आर्थिक तंगी के चलते सऊदी अरब में कमाने गया था. उसके गायब हो जाने से घर का सहारा भी छिन गया है . ऐसे में परिवार सड़क पर आ गया है. हालांकि पुलिस अभी फौरी तौर पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकी है. मामले की तहकीकात कराई जा रही है.

युवक हुआ लापता.
undefined


मामला सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना अंतर्गत बबुरी गांव से जुड़ा हुआ है. जहां का इम्तियाज अहमद 2 साल पूर्व कमाने के लिए सऊदी अरब गया था. वहां कामकाज के दौरान उसे लकवा मार गया, जिसकी वजह से उसका शरीर बेकार हो गया और इलाज के दौरान वह सऊदी में ही रुका रहा. इस दौरान उसका वीजा समाप्त हो गया, जिसके बाद सऊदी अरब सरकार ने उसे पकड़ कर जेल में डाल दिया. यहां से इम्तियाज को अपने घर आने की सूचना लगी वह वहां से निकलकर घर पहुंचने के लिए प्रयास करने लगा.

बताया गया कि पुलिस के सहयोग से वह किसी तरह सऊदी अरब से निकलकर भारत में केरल राज्य पहुंचा. वहां से उसे रेलगाड़ी के जरिए सुल्तानपुर आने के लिए कुछ व्यवस्था की गई. लेकिन इसी बीच वह केरल राज्य से ही लापता हो गया. 21 जनवरी से उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पत्नी और बेटे काफी दिनों से परेशान हैं. दोनों ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर इम्तियाज की खोजबीन के लिए न्याय की गुहार लगाई है.

undefined
Intro:शीर्षक - सऊदी की जेल से केरल पहुंचा और परदेसी हुआ लापता। सुलतानपुर में कोहराम।


खबर.सुलतानपुर से है। सऊदी अरब कमाने गया युवक रास्ते से लापता हो गया है। उसकी अंतिम लोकेशन केरल राज्य में पाई गई है। 21 जनवरी से उसका संपर्क घर से टूटने के बाद गांव में कोहराम मच गया है। लापता युवक की पत्नी और बच्चे पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उनसे न्याय और मदद की गुहार लगाई है । परिजन का कहना है कि इम्तियाज एकलौता कमाने वाला शख्स था। जो घर की आर्थिक तंगी के चलते सऊदी अरब में कमाने गया था। उसके गायब हो जाने से घर का सहारा भी छिन गया है । ऐसे में परिवार सड़क पर आ गया है। हालांकि पुलिस अभी फौरी तौर पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकी है। मामले की तहकीकात कराई जा रही है।


Body:मामला सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना अंतर्गत बबुरी गांव से जुड़ा हुआ है। जहां का इम्तियाज अहमद 2 साल पूर्व कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। वहां कामकाज के दौरान उसे फालिस का दौरा पड़ गया। जिसकी वजह से उसका शरीर बेकार हो गया और इलाज के दौरान वह सऊदी में लंबी अवधि तक रह गया। इस दौरान उसका वीजा समाप्त हो गया । जिसके बाद सऊदी अरब सरकार ने उसे पकड़ कर जेल में डाल दिया। यहां से इम्तियाज को अपने घर आने की सूचना लगी वह वहां से निकलकर घर पहुंचने के लिए प्रयास करने लगा। इसी दौरान बताया जा रहा है कि पुलिस के सहयोग से वह किसी तरह सऊदी अरब से निकलकर केरल राज्य पहुंचा। वहां से उसे रेलगाड़ी के जरिए सुल्तानपुर आने के लिए कुछ व्यवस्था की गई । लेकिन इसी बीच वह केरल राज्य से ही लापता हो गया। 21 जनवरी से उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है । परिजन हलकान है, मां बेटे परेशान हैं । दोनों पुलिस अधीक्षक के पास मिलने पहुंचे और अपने मुखिया की खोजबीन के लिए न्याय की गुहार लगाई है। सहयोग की मांग की है।


Conclusion:मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को पीड़ित परिवार को कादीपुर तहसील दिवस में बुलाया है। जहां पूरा विवरण इम्तियाज का लिया जा रहा है। इसके बाद माना जा रहा है कि कुछ पुलिस तफ्तीश आगे बढ़ेगी। उसे कुछ न्याय मिल सकेगा।

आशुतोष मिश्रा 9121 29 3029
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.