सुलतानपुर: बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू को मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय की तरफ से जिला बदर किया गया है. उन्हें सुलतानपुर जिले में 6 महीने के लिए प्रवेश करने पर रोक लगा दिया गया है. केवल पेशी पर ही वे जिले में प्रवेश कर सकेंगे. आदेश का अनुपालन करने का निर्देश धनपतगंज पुलिस को दिया गया है.
ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू हमेशा चर्चा में रहते हैं. वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के पति ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह की पिटाई के बाद भी उनका नाम चर्चा में आया था. शिव कुमार सिंह का पैर पकड़ कर माफी मांगने का वीडियो भी वायरल हुआ था. बीते दिनों धनपतगंज थाना क्षेत्र में जेसीबी से दीवार गिराए जाने के मामले में भी उनकी संलिप्तता सामने आई थी. हाल ही में उनके चचेरे भाई की तरफ से ब्लॉक प्रमुख यश भद्र सिंह के खिलाफ धनपतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसे संज्ञान में लेते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने जिला बदर की कार्रवाई सुनिश्चित की है.
पूर्व नगर कोतवाली में 18 घंटे तक पूछताछ के दौरान बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू को बैठाया गया था. पुलिसिया लापरवाही के चलते तत्कालीन क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला को दूसरी सर्किल में भेज दिया गया था. वहीं, नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था. पुलिस कर्मियों को ब्लॉक प्रमुख संरक्षण देने और थाने में बैठने के बावजूद उन्हें सुविधा देने के मामले में पुलिसिया एक्शन लेते हुए एसपी ने कार्रवाई की थी.
इसे भी पढ़े-ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू समेत उनके गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यश भद्र सिंह मोनू को जिला बदर किया गया है. 6 महीने के लिए उन्हें जिले से बाहर रखने का आदेश दिया गया है. उन्हें केवल पेशी पर जिले के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी गई है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप