सुलतानपुर: कोविड-19 टीकाकरण अभियान में एक महिला वैक्सीनेशन के दौरान अचानक बेहोश हो गई. महिला को स्ट्रेचर पर लिटाया गया. मौके पर सभी स्वास्थ्यकर्मी पहुंच गए. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बुलाकर महिला का उपचार शुरू कर दिया गया.
जिले में स्थापित किए गए तीन टीकाकरण केंद्र
जिला प्रशासन के आदेश के बाद डीएम रमेश गुप्ता ने टीकाकरण अभियान को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ टीकाकरण अभियान सुलतानपुर के जिला महिला अस्पताल अखंड नगर और बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र में एक साथ शुरू किया गया.
चिकित्सक को फूल देकर किया गया सम्मानित
टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों में कई तरह के सवाल थे. कई लोगों के अंदर इसको लेकर डर भी था. टीका लगवाने के लिए एक चिकित्सक सामने आए. उन्होंने पहले टीका लगवाया. उसके बाद उन्हें फूल देकर सम्मानित किया गया. लोगों को उत्साहित किया गया और नकारात्मक विचारों से बचने के लिए कहा गया.
बेहोश हुई एएनएम
स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम टीकाकरण के बाद बेहोश हो गई. उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी स्थिति सामान्य है. टीकाकरण को लेकर परेशान होने जैसी कोई बात नहीं है.
महिला पहले से हाइपरटेंसिव
चिकित्सकों ने बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. इससे केंद्र का माहौल बहुत अच्छा रहा. 43 लोगों ने अब तक टीका लगवा लिया है. बेहोश हुई महिला पहले से हाइपरटेंसिव है. उसकी जांज की जा रही है.