सुलतानपुर: जनपद के धनपतगंज थाना क्षेत्र (Dhanpatganj police station area) अंतर्गत टीकर गांव में रविवार को बच्चों में विवाद इतना बढ़ गया कि उसमें बड़े भी आक्रोशित हो गए. इसी के चलते एक सनकी अधेड़ ने लाठी से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोंट आई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. जबकि पुलिस ने अधेड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकर गांव से जुड़ा हुआ है, यहां पर छोटे-छोटे बच्चे आंवले के पेड़ में आंवला तोड़ रहे थे. रविवार की शाम बच्चों के विवाद में एक पक्ष की बड़ी लड़की आई और दूसरे पक्ष के बच्चे की पिटाई कर दी. इसी बीच बच्चों के झगड़े में बड़े लड़ने लगे और थोड़ी ही देर में रामसमुझ का 45 वर्षीय बेटा छोट ई लाठी लेकर आ गया और जय लाल की पत्नी भाग्य देई केसर पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा. भाग्य देई गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई. इसके बाद आस पड़ोस के लोग दौड़े और उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गए.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच से हड़कंप, 10 बर्खास्त 2 पर FIR
बताया जा रहा है कि अधिक रक्तस्राव के चलते रास्ते में ही विवाहिता दलित महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, धनपतगंज पुलिस ने छोट ई को गांव से ही हिरासत में ले लिया है, जो कि भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने पीड़ित से थाने पर आकर तहरीर देने को कहा है, जिससे गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.