सुलतानपुर: कूरेभार थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद महिला ने अपना आपा खो दिया और घर के बाहर लगे नीम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
कूरेभार थाना क्षेत्र के सराय गोकुल गांव के रहने वाले बृजेश और उसकी पत्नी शांति के बीच मामूली बात को लेकर सोमवार की सुबह कहासुनी शुरू हुई. मामला बढ़ने पर बृजेश झगड़े से बचने के लिए बाजार की तरफ चला गया. थोड़ी देर बाद जब वह घर लौटा तो पत्नी का शव पेड़ से लटका हुआ पाया. इसके बाद शव को पेड़ से उतारा गया. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक, प्रथम दृष्ट्या पति-पत्नी का विवाद सामने आ रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपने की बात कह रही है.