सुलतानपुर: जनपद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां रविवार की सुबह महिला ने खुद को आग लगा ली और छत से नीचे कूदकर जान दे दी. मामला कोतवाली नगर के पंजाबी कॉलोनी का हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला के पति की कोरोना से मौत हो गई थी. इसी बात से दुखी महिला ने खुद को आग के हवाले करते हुए छत से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल पहुंचने के पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया.
कोरोना से हुई थी पति की मौत
नगर कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी निवासिनी बलविंदर उर्फ रोजी बग्गा अपने पति अमरजीत बग्गा के साथ रहती थी. अमरजीत 2 महीने पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे. उन्हें एल टू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था. 27 अप्रैल से संक्रमण से जूझ रहे अमरजीत की एक सप्ताह बाद मौत हो गई. पति की मौत के बाद से ही रोजी बग्गा काफी तनाव में चल रही थी. स्थानीय मोहल्ले वासियों की तरफ से बताया जा रहा है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था और इलाज भी चल रहा था.
रविवार की सुबह रोजी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर स्वयं को आग के हवाले कर दिया और छत से छलांग लगा दी. कोतवाल संदीप राय ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- महिला ने की खुद को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर