ETV Bharat / state

सुलतानपुर में 4300 लोगों को रोजाना लेंगेगे कोरोना के टीके - वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए तीन केंद्र

सुलतानपुर जिले में रोजाना 4300 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. अभियान जिले में दो चरण में चलेगा. वैक्सीनेशन के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं.

जानकारी देते डीएम रवीश गुप्ता.
जानकारी देते डीएम रवीश गुप्ता.
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:10 PM IST

सुलतानपुर: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में रोजाना 4300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हेल्थ वर्कर समेत स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को पहले चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला महिला अस्पताल, बल्दीराय और अखंड नगर में तीन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जहां से इसकी शुरुआत की जाएगी. वैक्सीनेशन अभियान की अध्यक्षता डीएम कर रहे हैं.

जानकारी देते डीएम रवीश गुप्ता.



डीएम और एसपी ने अभियान के दिखाई हरी झंडी

डीएम रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ.अरविंद चतुर्वेदी शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंची खेप की जांच की और उसे ब्लाॅक मुख्यालयों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

वैक्सीनेशन के लिए किया गया तीन केंद्रों का चयन
डीएम ने बताया कि शनिवार से जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत होगी. वैक्सीनेशन के लिए जिले में तीन स्थानों का चयन किया गया है. अखंड नगर, बल्दीराय और जिला महिला अस्पताल. सभी टीकाकरण केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 4300 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी की गई है. जिले में 15580 वैक्सीन आ गई है और उन्हें संबंधित केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा.


दो चरणों में चलेगा अभियान

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार वैक्सीन के लिए मुख्य रूप से दो चरण की तैयारी की गई है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों को टीके लगाए जाएंगे, जो कोविड-19 के अभियान से जुड़े रहें. वहीं दूसरे चरण में अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है.

सुलतानपुर: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में रोजाना 4300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हेल्थ वर्कर समेत स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को पहले चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला महिला अस्पताल, बल्दीराय और अखंड नगर में तीन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जहां से इसकी शुरुआत की जाएगी. वैक्सीनेशन अभियान की अध्यक्षता डीएम कर रहे हैं.

जानकारी देते डीएम रवीश गुप्ता.



डीएम और एसपी ने अभियान के दिखाई हरी झंडी

डीएम रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ.अरविंद चतुर्वेदी शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंची खेप की जांच की और उसे ब्लाॅक मुख्यालयों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

वैक्सीनेशन के लिए किया गया तीन केंद्रों का चयन
डीएम ने बताया कि शनिवार से जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत होगी. वैक्सीनेशन के लिए जिले में तीन स्थानों का चयन किया गया है. अखंड नगर, बल्दीराय और जिला महिला अस्पताल. सभी टीकाकरण केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 4300 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी की गई है. जिले में 15580 वैक्सीन आ गई है और उन्हें संबंधित केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा.


दो चरणों में चलेगा अभियान

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार वैक्सीन के लिए मुख्य रूप से दो चरण की तैयारी की गई है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों को टीके लगाए जाएंगे, जो कोविड-19 के अभियान से जुड़े रहें. वहीं दूसरे चरण में अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.