ETV Bharat / state

ऑक्सीजन प्लांट हमारे पास सबसे अधिक, पर चलाने के लिए एक्सपर्ट नहीं: मेनका गांधी - मेनका गांधी की ताजा खबरें

मेनका गांधी ने स्वास्थ्य मंत्रालय की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट सुलतानपुर में हैं. इसके बावजूद प्लांट को चलाने के लिए एक्सपर्ट नहीं हैं. जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा.

etv bharat
मेनका गांधी
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 5:56 PM IST

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सक तैनाती व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में सबसे अधिक ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर हैं. लेकिन इसे संचालित करने के लिए एक्सपर्ट नहीं है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री से बात की गई है. उन्होंने जल्द समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया है.

मेनका गांधी

सांसद मेनका संजय गांधी इस समय सुलतानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. विकास भवन में वे शनिवार को दिशा की बैठक में शामिल हुईं. इस दौरान बिना अनुमति के चल रहे ईंट-भट्टे, आरा मशीन समेत अन्य अवैध कारोबार को बंद करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. सांसद मेनका गांधी ने दुबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे. दिशा की बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने राजस्व के विवादों से पुलिस पर बड़ा दबाव होने की बात स्वीकार की.

अब समय आ गया है जबकि हम लोग हर काम कानून के मुताबिक करें. जो कानून के हिसाब से सही है, वह होगा और जिसकी कानून इजाजत नहीं देती वो नहीं होगा. सुलतानपुर के विकास के क्षेत्र में काफी कुछ चीजें की गई हैं और कुछ चीजें करना शेष है. सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 के बीच लेखपाल गांव में बैठेंगे. एसपी और डीएम एक सूची देंगे. क्रमवार लेखपाल को जमीनी विवाद का निराकरण करना होगा. इसके बाद उनसे किए गए कार्य की रिपोर्ट तलब की जाएगी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में मंदिर तोड़ने पर मायावती ने कांग्रेस सरकार को घेरा, कहा- अतिक्रमण की आड़ में आशियाने उजाड़े जा रहे

देश में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर सुलतानपुर में हैं. लेकिन इसे चलाने के लिए विशेषज्ञ नहीं है. हमने स्वास्थ्य मंत्री से बात की है. उन्होंने जल्द समस्या के निराकरण की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सक तैनाती व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में सबसे अधिक ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर हैं. लेकिन इसे संचालित करने के लिए एक्सपर्ट नहीं है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री से बात की गई है. उन्होंने जल्द समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया है.

मेनका गांधी

सांसद मेनका संजय गांधी इस समय सुलतानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. विकास भवन में वे शनिवार को दिशा की बैठक में शामिल हुईं. इस दौरान बिना अनुमति के चल रहे ईंट-भट्टे, आरा मशीन समेत अन्य अवैध कारोबार को बंद करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. सांसद मेनका गांधी ने दुबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे. दिशा की बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने राजस्व के विवादों से पुलिस पर बड़ा दबाव होने की बात स्वीकार की.

अब समय आ गया है जबकि हम लोग हर काम कानून के मुताबिक करें. जो कानून के हिसाब से सही है, वह होगा और जिसकी कानून इजाजत नहीं देती वो नहीं होगा. सुलतानपुर के विकास के क्षेत्र में काफी कुछ चीजें की गई हैं और कुछ चीजें करना शेष है. सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 के बीच लेखपाल गांव में बैठेंगे. एसपी और डीएम एक सूची देंगे. क्रमवार लेखपाल को जमीनी विवाद का निराकरण करना होगा. इसके बाद उनसे किए गए कार्य की रिपोर्ट तलब की जाएगी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में मंदिर तोड़ने पर मायावती ने कांग्रेस सरकार को घेरा, कहा- अतिक्रमण की आड़ में आशियाने उजाड़े जा रहे

देश में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर सुलतानपुर में हैं. लेकिन इसे चलाने के लिए विशेषज्ञ नहीं है. हमने स्वास्थ्य मंत्री से बात की है. उन्होंने जल्द समस्या के निराकरण की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.