ETV Bharat / state

सुलतानपुर हत्याकांड: प्रधान पति की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने की आगजनी - हत्या के बाद बवाल

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में विवाद के दौरान महाराजगंज गांव की प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की दुकान और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

प्रधान पति हत्याकांड
प्रधान पति हत्याकांड
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:52 PM IST

सुलतानपुर: जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में दबंगों ने ग्राम प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में मृतक का छोटा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ था. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के मकान दुकान और वाहन को आग लगा दी. इस दौरान पक्षों के बीच पथराव भी हुआ. आगजनी की घटना से मची अफरा-तफरी पर पहुंचे एसपी ने स्थिति संभाली और भीड़ को खदेड़ा. फिलहाल गांव में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीम भी गठित की है.

गुस्साए ग्रामीणों ने की आगजनी.

प्रधान पति को मारी गोली
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव से जुड़ा हुआ है. बुधवार को यहां ग्राम प्रधान के पति मोइनुद्दीन और उसके देवर को पड़ोसी गांव मनियारपुर के दबंगों ने गोली मार दी. इस घटना में प्रधान के पति मोइनुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है.

उग्र दिखे ग्रामीण
जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वे उग्र हो गए. आक्रोशित ग्रामिणों ने आरोपियों की दुकान पर पहुंचकर तोड़-फोड़ की और कई कार और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. भीड़ के उग्र होने की सूचना पर एसपी शिव हरि मीणा कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर किसी तरह भीड़ को शांत कराया.

कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में सुबह 9:30 बजे हत्या की घटना हुई. वाहन निकालने को लेकर प्रधान पति और उसके पार्टनर में विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट के दौरान गोलीकांड में प्रधान पति की मौत हो गई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि ट्रैक्टर, दुकान और वाहन में आग लगा दी गई है. मौके पर पुलिस बल मौजूद कर दिया गया है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है.
-शिवहरी मीणा, एसपी

सुलतानपुर: जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में दबंगों ने ग्राम प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में मृतक का छोटा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ था. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के मकान दुकान और वाहन को आग लगा दी. इस दौरान पक्षों के बीच पथराव भी हुआ. आगजनी की घटना से मची अफरा-तफरी पर पहुंचे एसपी ने स्थिति संभाली और भीड़ को खदेड़ा. फिलहाल गांव में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीम भी गठित की है.

गुस्साए ग्रामीणों ने की आगजनी.

प्रधान पति को मारी गोली
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव से जुड़ा हुआ है. बुधवार को यहां ग्राम प्रधान के पति मोइनुद्दीन और उसके देवर को पड़ोसी गांव मनियारपुर के दबंगों ने गोली मार दी. इस घटना में प्रधान के पति मोइनुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है.

उग्र दिखे ग्रामीण
जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वे उग्र हो गए. आक्रोशित ग्रामिणों ने आरोपियों की दुकान पर पहुंचकर तोड़-फोड़ की और कई कार और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. भीड़ के उग्र होने की सूचना पर एसपी शिव हरि मीणा कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर किसी तरह भीड़ को शांत कराया.

कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में सुबह 9:30 बजे हत्या की घटना हुई. वाहन निकालने को लेकर प्रधान पति और उसके पार्टनर में विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट के दौरान गोलीकांड में प्रधान पति की मौत हो गई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि ट्रैक्टर, दुकान और वाहन में आग लगा दी गई है. मौके पर पुलिस बल मौजूद कर दिया गया है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है.
-शिवहरी मीणा, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.