सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रविवार को जनपद पहुंचे. जहां बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने उनका स्वागत अभिनंदन किया. शिव कुमार सिंह ने आह्वान किया कि बल्दीराय से लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए 2 बसें लगाई जाए. जिससे यहां के लोगों को सहूलियत मिल सके. परिवहन मंत्री ने उनकी यह मांग स्वीकार करते हुए कहा की जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख दोनों को बैठने के लिए 2 बसें दी जाएंगी. साथ ही 120 सड़कों के लिए लोकार्पण परिवहन मंत्री की तरफ से किया गया.
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बल्दीराय ब्लॉक पर सड़कों का लोकार्पण और भवन का शुभारंभ भी किया है. अटल बिहारी से प्रेरणा लेते हुए संकल्प लिया कि हमेशा देश की सेवा के लिए कार्य करेंगे. मंत्री ने कहा कि अब हर छह माह में 1000 बसों की खरीद की जाएगी. जिससे यूपी में बसों की किल्लत नहीं रहेगी. इसके अलावा उन्होंने जहां घना कोहरा हो, वहां के क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि बसों को रोक लें. जिससे दुर्घटना पर प्रभावी रोकथाम लगाई जा सके. जीवन सुरक्षित रहें इसके लिए यह दिशा निर्देश दिया गया है. परिचालक पद पर नियुक्ति की जाएंगी. महाकुंभ के मद्देनजर रोडवेज बेड़े को और मजबूत करने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि, कॉन्फ्रेंस हॉल का शुभारंभ करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन पर परिवहन मंत्री दयाशंकर ने जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह को केक खिलाया. इस अवसर पर लंभुआ ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक , खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह, एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश कुमार, निर्मल सिंह, जिला पंचायत सदस्य नरेश चंद्र उपाध्याय, दीपू, बद्रीनाथ यादव, अभिमन्यु मिश्रा, प्रधान बलराम यादव बबलू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.