सुलतानपुर: निकाय चुनाव 2023 की मतगणना से पहले सुलतानपुर जनपद में कादीपुर नगर पंचायत के सभासद प्रत्याशी का निधन हो गया. मतगणना के दौरान जीत-हार की चुनौती से पहले ही हार्ट अटैक से सभासद प्रत्याशी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. प्रत्याशी की मौत के बाद शोक संवेदना के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
सुलतानपुर जनपद के नगर पंचायत कादीपुर में 10 वार्ड हैं. जिन पर गुरुवार को मतदान संपन्न हुआ था. शनिवार को यहां के वोटों की गिनती होनी है. इससे पहले ही यहां के निराला नगर वार्ड से सभासद प्रत्याशी संते प्रसाद (65) की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. प्रत्याशी के मौत की खबर से क्षेत्र में उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. प्रत्याशी संत प्रसाद के 2 बेटे और 5 बेटियां हैं. जिसमें 5 बेटियों की शादी हो चुकी है. वह स्वयं बीज, फलों और सब्जियों का व्यापार करते थे.
एसडीएम कादीपुर शिव प्रसाद ने बताया कि शनिवार को वार्ड में पड़े वोटों की मतगणना होगी. यदि सभासद प्रत्याशी संते प्रसाद के नाम पर जीत हुई तो यहां पुनः चुनाव की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. प्रत्याशी की मौत के बाद कादीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है. वहीं कादीपुर प्रशासन मतगणना की तैयारियों को लेकर अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. सभासद प्रत्याशी की मौत के बाद से विपक्षी दलों में भी शोक संवेदना व्यक्त करने का तांता लगा हुआ है.
सुलतानपुर डीएम जसजीत कौर ने बताया कि यूपी निकाय चुनाव की मतगणना का कार्य शनिवार को सुनिश्चित किया जाएगा. संते प्रसाद की जीत सुनिश्चित होने पर रिकाउंटिंग करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
यह भी पढे़ं-CBSE Result 2023 : दो नंबर कम पाने पर राधिका हुईं दुखी, जानें छात्रा ने क्या कहा