सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर के पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में यूपी की जी 20 ब्रांड एंबेस्डर तूलिका रानी पहुंची. यहां जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित हुआ. तूलिका रानी ने कहा कि महिला परिवार बनाती हैं, परिवार से घर बनता है, घर से समाज और समाज से देश बनता है. भारत विकसित और विकासशील देशों की आवाज बनेगा.
पूर्व स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी उत्तर प्रदेश की ओर से जी-20 की ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को संबोधित करते हुए जी-20 में महिलाओं की भूमिका और भारत को मिलने वाली जी-20 की अध्यक्षता के बारे में बताया. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं की अनदेखी करके विकसित राष्ट्र का सपना नहीं संजोया जा सकता. आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली सशक्त महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम रोशन कर रही हैं.
जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का विधायक विनोद सिंह ने शुभारंभ किया. नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक का बैच पहनाकर हुआ स्वागत. पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहा कि यह युवा संसद है. यह आप लोगों का कार्यक्रम है. युवाओं में अपनी बात कहने की क्षमता डिस्कस करने की क्षमता होनी चाहिए. विश्व पटल पर यदि क्षमता विकसित हुई है तो डायलॉग और आपस में वार्ता से, जितने भी यूनिफार्म में बच्चे बैठे हैं, आपने बेहतर प्रदर्शन किया है. अपने संस्थान की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है, आप बधाई के पात्र हैं.
तूलिका रानी ने कहा कि फोकस उस पर करिए जो हमें जोड़ता है ना कि हमें जो तोड़ता है. जी-20 के माध्यम से भारत की अध्यक्षता का मतलब है कि सभी को एक प्लेटफार्म पर लाया जाए और विश्व की बड़ी चुनौतियों का समाधान निकाला जाए.