सुलतानपुर: संपत्ति विवाद में रविवार को जिले के टाटिया नगर चौराहे के नजदीक चाचा ने अपने भतीचे पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के टाटिया नगर चौराहे के निकट स्थानीय निवासी अमरजीत का अपने चचेरे भाई कुंतल उर्फ अमर बहादुर से संपत्ति को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. रविवार को अमरजीत का बड़ा बेटा विशाल अपनी मां के साथ चौराहे की दुकान पर सामान लेने गया था. इसी दौरान विशाल और कुंतल में कहासुनी होने लगी. इतने कुंतल ने अपनी दुकान पर समोसा बनाने के लिए कढ़ाई में रखा खौलता हुआ तेल उस पर फेंक दिया. वहीं बीते दिनों विवाद का निपटारा कराने के लिए राजस्व विभाग ने पैमाइश भी की थी.
इस दौरान विभाग ने सीमांकन करते हुए विवाद का निपटारा कराया था, लेकिन दोनों पक्ष इसे नहीं मान रहे हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि सीमांकन को दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हैं, जिस कारण दोनों पक्ष में विवाद हुआ. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही राजस्व विभाग से बातचीत कर जल्द ही मामले का स्थाई निपटारा कराया जाएगा.