सुलतानपुर: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुकाली का पुरवा गांव में शुक्रवार की रात सांप के काटने से दो सगी बहनों की हालत गंभीर हो गई. एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन को लखनऊ रेफर किया गया. जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. दोनों बहनें रात को अपने कमरे में सो रहीं थी. दोनों बहनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुकाली का पुरवा गांव में बीती रात दो सगी बहनें बबीता और कविता पुत्री राम नयन वर्मा घर में सो रही थी. तभी देर रात उनके बिस्तर पर सांप आ गया और दोनों बहनों को डस लिया. सांप के काटने की जानकारी परिजनों को शनिवार तड़के हुई. एक किशोरी की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी बहन की हालत भी बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दो किशोरियों की मौत के बाद घर में मातम छा गया.
घटना का पता चलते ही सुबह गांव के लोग भी मौके पर जमा हो गए. मामले को लेकर चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि गांव निवासी राम नयन वर्मा के घर के चारों तरफ धान का खेत है, जिसमें पानी भरा हुआ है. ऐसा प्रतीत होता है कि बिल में पानी भरने से सांप घर में घुस गया होगा. जहां सांप के डसने से दोनों बहनों की मौत हो गई.