ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्कूल वैन से टकराई स्कॉर्पियो, युवती की मौत, दो घायल - पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे घटित होने की सूचना मिली है. स्थानीय थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के निकट तेज रफ्तार स्कॉर्पियो स्कूली बस से जा टकराई. इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 8:38 PM IST

सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज दोहरा हादसा हो गया. पहला हादसा कूरेभार थाना क्षेत्र के पास हुआ, जिसमें युवती की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, दूसरा हादसा धनपतगंज थाना क्षेत्र के पास हुआ, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई.

सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे होने की सूचना मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के निकट स्कॉर्पियो स्कूली वैन से जा टकराई. बताया जा रहा है कि आजमगढ़ जिले से अरौलापाती निवासी दीनानाथ बुधवार को अपने परिजनों के साथ स्कॉर्पियो से गाजीपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. इसी बीच विपरित दिशा से आ रही स्कूली वैन से उसकी स्कॉर्पियो टकरा गई.

etv bharat
घटनास्थल

हादसे में स्कॉर्पियो सवार 24 वर्षीय युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, दुर्घटना में साथ में सफर कर रहे दीनानाथ और ओंकार तिवारी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. दोनों घायलों को सुल्तानपुर के जिला अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: लेटर और पैड के दुरुपयोग का मामला, पूर्व मंत्री आजम खान की जमानत अर्जी कोर्ट ने की खारिज

वहीं, दूसरी घटना धनपतगंज थाना क्षेत्र की है, जहां बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल जाने के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान बलिया जिले के रघुनाथपुर नगर निवासी रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है.

सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद उन्हें डेडबॉडी सौंप दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज दोहरा हादसा हो गया. पहला हादसा कूरेभार थाना क्षेत्र के पास हुआ, जिसमें युवती की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, दूसरा हादसा धनपतगंज थाना क्षेत्र के पास हुआ, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई.

सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे होने की सूचना मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के निकट स्कॉर्पियो स्कूली वैन से जा टकराई. बताया जा रहा है कि आजमगढ़ जिले से अरौलापाती निवासी दीनानाथ बुधवार को अपने परिजनों के साथ स्कॉर्पियो से गाजीपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. इसी बीच विपरित दिशा से आ रही स्कूली वैन से उसकी स्कॉर्पियो टकरा गई.

etv bharat
घटनास्थल

हादसे में स्कॉर्पियो सवार 24 वर्षीय युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, दुर्घटना में साथ में सफर कर रहे दीनानाथ और ओंकार तिवारी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. दोनों घायलों को सुल्तानपुर के जिला अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: लेटर और पैड के दुरुपयोग का मामला, पूर्व मंत्री आजम खान की जमानत अर्जी कोर्ट ने की खारिज

वहीं, दूसरी घटना धनपतगंज थाना क्षेत्र की है, जहां बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल जाने के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान बलिया जिले के रघुनाथपुर नगर निवासी रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है.

सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद उन्हें डेडबॉडी सौंप दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.