ETV Bharat / state

सुलतानपुर: हाईवे पर दो हादसे, दो लोगों की मौत - 24 लोगों को वॉल्वो बस ने कुचला

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में देर रात दो हादसे हो गए. पहले हाईवे पर बोलेरो और टवेरा की भीड़त हो गई, वहीं उनकी मदद करने वाले लोगों को एक वॉल्वो बस ने कुचल दिया. फिलहाल पुलिस घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दी है.

road accident
सड़क हादसे में कई लोग घायल
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:59 AM IST

सुलतानपुर: सोमवार की देर रात दो वाहनों की भिड़त हो गई, जिसके बाद एक वॉल्वो बस ने आकर हाईवे पर खड़ें लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का जायजा लिया. साथ ही डीएम ने मजदूर और किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया.

सड़क हादसे में कई लोग घायल

जिले में देर रात बोलेरो और टवेरा कार की भीड़त हो गई थी. भीड़त के बाद आस पास के लोग मदद के लिए हाईवे पर खड़ें थे, जिसके दौरान अंबेडकर नगर से लखनऊ जा रही वॉल्वो बस ने हाईवे पर खड़े लोगों को रौंद दिया. बताया जा रहा है बस में करीब 24 किसान सवार थे.

हादसे के बाद इलाके में अपरा-तफरी मच गई. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंच गई. फिलहाल पुलिस की तरफ से मृतकों की संख्या को 2 बताई जा रही है वहीं घायलों की संख्या 13 बताई जा रही. हालांकि जख्मियों की हालत 24 से अधिक है.

पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया बीती रात बोलेरो और टवेरा के बीच एक्सीडेंट हुआ था. इसी बीच एक वोल्वो बस आई और एक दूसरा एक्सीडेंट हो गया है. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. 4 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है. वहीं एक व्यक्ति को भीतरी रक्तस्राव हो रहा है उसे भी लखनऊ भेजने की तैयारी चल रही है. कुछ लोगों को हल्की चोट और फैक्चर हुआ है, उनका इलाज कराया जा रहा है. अधिकांश लोग मजदूर और किसान हैं. इनके पते की जानकारी कर मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. कल परसो तक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. वॉल्वो बस से हादसा हुआ है, जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: योगी सरकार ने दिया हवाई यात्रा करने का तोहफा, तैयारियां लगभग पूरी

सुलतानपुर: सोमवार की देर रात दो वाहनों की भिड़त हो गई, जिसके बाद एक वॉल्वो बस ने आकर हाईवे पर खड़ें लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का जायजा लिया. साथ ही डीएम ने मजदूर और किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया.

सड़क हादसे में कई लोग घायल

जिले में देर रात बोलेरो और टवेरा कार की भीड़त हो गई थी. भीड़त के बाद आस पास के लोग मदद के लिए हाईवे पर खड़ें थे, जिसके दौरान अंबेडकर नगर से लखनऊ जा रही वॉल्वो बस ने हाईवे पर खड़े लोगों को रौंद दिया. बताया जा रहा है बस में करीब 24 किसान सवार थे.

हादसे के बाद इलाके में अपरा-तफरी मच गई. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंच गई. फिलहाल पुलिस की तरफ से मृतकों की संख्या को 2 बताई जा रही है वहीं घायलों की संख्या 13 बताई जा रही. हालांकि जख्मियों की हालत 24 से अधिक है.

पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया बीती रात बोलेरो और टवेरा के बीच एक्सीडेंट हुआ था. इसी बीच एक वोल्वो बस आई और एक दूसरा एक्सीडेंट हो गया है. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. 4 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है. वहीं एक व्यक्ति को भीतरी रक्तस्राव हो रहा है उसे भी लखनऊ भेजने की तैयारी चल रही है. कुछ लोगों को हल्की चोट और फैक्चर हुआ है, उनका इलाज कराया जा रहा है. अधिकांश लोग मजदूर और किसान हैं. इनके पते की जानकारी कर मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. कल परसो तक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. वॉल्वो बस से हादसा हुआ है, जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: योगी सरकार ने दिया हवाई यात्रा करने का तोहफा, तैयारियां लगभग पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.