ETV Bharat / state

चचेरे भाइयों ने सूरत में रची थी फौजी की हत्या की साजिश - सुलतानपुर क्राइम न्यूज

सुलतानपुर में 9 अप्रैल की देर रात एक 80 वर्षीय रिटायर्ड फौजी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने सीडीआर की मदद से हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

sultanpur crime news
sultanpur crime news
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:59 PM IST


सुलतानपुर: हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी रिटायर्ड फौजी की 9 अप्रैल की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के बेटे ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. गुरुवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए 2 चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या की थी.

कोतवाल रामविशाल सुमन ने बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र के तिवारी का पुरवा निवासी दो चचेरे भाई सूरत में रहकर जॉब करते हैं. दोनों ने वहां गांव के एक रिटायर्ड फौजी चंद्रपाल तिवारी (80) की हत्या की साजिश रची. दोनों भाई वहां से सुलतानपुर अपने गांव आए. यहां बिना अपने घर गए वृद्ध फौजी के घर पहुंच गए. रात में फौजी के घर की दीवार फांदकर घर में घुस गए. दोनों ने मिलकर वृद्ध फौजी चंद्रपाल तिवारी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद रात में ही जगदीशपुर होकर दिल्ली और वहां से से सूरत चले गए. मृतक के बेटे अर्जुन तिवारी ने गांव के उमाशंकर तिवारी सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

हलियापुर कोतवाल ने बताया कि सीडीआर की मदद से पुलिस ने वृद्ध फौजी की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने विवेचना और कॉल डिटेल के आधार पर हर्षित तिवारी और हिमांशु तिवारी को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद में वृद्ध फौजी चंद्रपाल तिवारी की हत्या की है. कोतवाल ने बताया कि वर्ष 2000 में चंद्रपाल ने आरोपियों के परिवार वालो पर एक केस दर्ज कराया था. जिसमे आरोपयों के परिवार के उमाशंकर तिवारी आदि को सजा हुई थी. इसी से नाराज होकर दोनों आरोपियों ने ये साजिश रची. पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- ललितपुर में 12 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या, भूसे में मिला शव


सुलतानपुर: हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी रिटायर्ड फौजी की 9 अप्रैल की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के बेटे ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. गुरुवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए 2 चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या की थी.

कोतवाल रामविशाल सुमन ने बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र के तिवारी का पुरवा निवासी दो चचेरे भाई सूरत में रहकर जॉब करते हैं. दोनों ने वहां गांव के एक रिटायर्ड फौजी चंद्रपाल तिवारी (80) की हत्या की साजिश रची. दोनों भाई वहां से सुलतानपुर अपने गांव आए. यहां बिना अपने घर गए वृद्ध फौजी के घर पहुंच गए. रात में फौजी के घर की दीवार फांदकर घर में घुस गए. दोनों ने मिलकर वृद्ध फौजी चंद्रपाल तिवारी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद रात में ही जगदीशपुर होकर दिल्ली और वहां से से सूरत चले गए. मृतक के बेटे अर्जुन तिवारी ने गांव के उमाशंकर तिवारी सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

हलियापुर कोतवाल ने बताया कि सीडीआर की मदद से पुलिस ने वृद्ध फौजी की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने विवेचना और कॉल डिटेल के आधार पर हर्षित तिवारी और हिमांशु तिवारी को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद में वृद्ध फौजी चंद्रपाल तिवारी की हत्या की है. कोतवाल ने बताया कि वर्ष 2000 में चंद्रपाल ने आरोपियों के परिवार वालो पर एक केस दर्ज कराया था. जिसमे आरोपयों के परिवार के उमाशंकर तिवारी आदि को सजा हुई थी. इसी से नाराज होकर दोनों आरोपियों ने ये साजिश रची. पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- ललितपुर में 12 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या, भूसे में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.