ETV Bharat / state

डीएम सुलतानपुर का छलका दर्द, मुझे भी कहा गया था तुम लड़की हो शादी करके चली जाओ - टॉप टेन सूची में शामिल छात्र

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छा अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सुलतानपुर की डीएम सी इंदुमती ने सम्मानित किया. इस दौरान डीएम ने खुद की पढ़ाई के दौरान आई कठिनाइयों की चर्चा की और भावुक हो गईं.

छात्र- छात्राओं का सम्मान.
छात्र- छात्राओं का सम्मान.
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:15 PM IST

सुलतानपुर: इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल जिले के छात्र-छात्राओं को शनिवार को डीएम ने सम्मानित किया. इस दौरान जिला अधिकारी सी इंदुमती का भी दर्द छलक गया. उन्होंने कहा- मेरे शिक्षा काल में मुझसे कहा गया कि 18 घंटे पढ़ाई करनी होगी. तुम नहीं कर पाओगी, शादी कर लो और चले जाओ. डीएम ने बताया कि बेटियों की शिक्षा में बड़ी बाधाएं अभी भी देखने को मिल रही हैं.


मेधावियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
अखंड नगर ब्लॉक में संचालित विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा आकांक्षा सिंह पुत्री नीरज सिंह इंटरमीडिएट परीक्षा में 94% अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहीं. इसके अलावा सब्जी बेचने वाले रामसूरत मौर्या की बेटी पूजा मौर्य कुड़वार के धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज से टॉप टेन सूची में सातवें स्थान पर कब्जा जमाया था. वहीं हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के अंकुश दुबे पुत्र अशोक दुबे ने भी 94% अंक हासिल कर प्रदेश में नौवां स्थान ग्रहण किया. इन सभी मेधावियों को जिलाधिकारी की तरफ से 5100 रुपये नकद पुरस्कार, कलम, पुस्तक और हरित क्रांति को संदेश देने के लिए पौधों का गमला भेंट किया गया. इसके साथ जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर मेधावियों को सम्मानित किया.

सम्मान कार्यक्रम.

डीएम को भी नहीं मिला सहयोग
जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि मुझे भी किसी का सपोर्ट नहीं था. किसी ने सहयोग नहीं दिया. जब मैंने कहा कि मुझे सिविल परीक्षा की तैयारी करनी है. आईएएस बनना है. तब लोगों ने बताया कि तुम्हें 18 घंटे पढ़ने पड़ेंगे. तुम लड़की हो तुम नहीं कर पाओगी. शादी करके चली जाओ. किसी ने सपोर्ट नहीं किया मुझे.

शुरुआत से करें तैयारी
कलान इंटर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा सिंह ने बताया कि उत्साहवर्धन किसे नहीं अच्छा लगता है. आज डीएम से सम्मान पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों को यही प्रेरणा देना चाहेंगे की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरुआत से करें. अपना फोकस बनाए रखें, हतोत्साहित न हों. शुरुआत से तैयारी करके रखेंगे तो आपका ध्यान नहीं बंटेगा.

मेधावियों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक एसके तिवारी ने भी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने गमला देकर मेधावियों को हरित क्रांति में सहयोग करने का आह्वान किया.

सुलतानपुर: इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल जिले के छात्र-छात्राओं को शनिवार को डीएम ने सम्मानित किया. इस दौरान जिला अधिकारी सी इंदुमती का भी दर्द छलक गया. उन्होंने कहा- मेरे शिक्षा काल में मुझसे कहा गया कि 18 घंटे पढ़ाई करनी होगी. तुम नहीं कर पाओगी, शादी कर लो और चले जाओ. डीएम ने बताया कि बेटियों की शिक्षा में बड़ी बाधाएं अभी भी देखने को मिल रही हैं.


मेधावियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
अखंड नगर ब्लॉक में संचालित विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा आकांक्षा सिंह पुत्री नीरज सिंह इंटरमीडिएट परीक्षा में 94% अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहीं. इसके अलावा सब्जी बेचने वाले रामसूरत मौर्या की बेटी पूजा मौर्य कुड़वार के धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज से टॉप टेन सूची में सातवें स्थान पर कब्जा जमाया था. वहीं हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के अंकुश दुबे पुत्र अशोक दुबे ने भी 94% अंक हासिल कर प्रदेश में नौवां स्थान ग्रहण किया. इन सभी मेधावियों को जिलाधिकारी की तरफ से 5100 रुपये नकद पुरस्कार, कलम, पुस्तक और हरित क्रांति को संदेश देने के लिए पौधों का गमला भेंट किया गया. इसके साथ जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर मेधावियों को सम्मानित किया.

सम्मान कार्यक्रम.

डीएम को भी नहीं मिला सहयोग
जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि मुझे भी किसी का सपोर्ट नहीं था. किसी ने सहयोग नहीं दिया. जब मैंने कहा कि मुझे सिविल परीक्षा की तैयारी करनी है. आईएएस बनना है. तब लोगों ने बताया कि तुम्हें 18 घंटे पढ़ने पड़ेंगे. तुम लड़की हो तुम नहीं कर पाओगी. शादी करके चली जाओ. किसी ने सपोर्ट नहीं किया मुझे.

शुरुआत से करें तैयारी
कलान इंटर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा सिंह ने बताया कि उत्साहवर्धन किसे नहीं अच्छा लगता है. आज डीएम से सम्मान पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों को यही प्रेरणा देना चाहेंगे की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरुआत से करें. अपना फोकस बनाए रखें, हतोत्साहित न हों. शुरुआत से तैयारी करके रखेंगे तो आपका ध्यान नहीं बंटेगा.

मेधावियों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक एसके तिवारी ने भी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने गमला देकर मेधावियों को हरित क्रांति में सहयोग करने का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.