सुलतानपुर: योगी सरकार की कानून व्यवस्था को बदमाश खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत किराना व्यापारी से बदमाशों ने असलहे के दम पर 20,000 रुपये की लूट की. गल्ले से पैसा लेकर असलहा लहराते हुए बदमाश फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पूरा मामला, सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत औझी के निकट से जुड़ा हुआ है जहां पर रविवार की दोपहर तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. इन लोगों ने किराना व्यापारी अनिल कुमार जायसवाल की दुकान पर हमला बोल दिया. गल्ले में रखा 20, 000 नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए.
सूचना बाबूगंज पुलिस इंचार्ज को दी गई है जिस पर थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे हैं. वहीं, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे. व्यापारियों ने उन्हें लूट की घटना की जानकारी दी है. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस सहयोग नहीं करती है जिसकी वजह से आए दिन कुछ न कुछ अपराध घट रहा है.
इसे भी पढ़ेंः लखनऊ में 15-15 हजार के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार, जानें कैसे पुलिस ने दबोचा
प्रदेश महामंत्री ने जल्द खुलासा नहीं होने पर आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि व्यापारी हित सर्वोपरि है. कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस को ठोस कदम उठाना चाहिए. इस मौके पर प्रतापगंज बाजार के अध्यक्ष अजय यादव, महामंत्री शीतला जायसवाल, रामगंज अध्यक्ष दीपक अग्रहरि समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद रहे. पुलिस ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी मिली है. भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की जा रहे हैं. 20, 000 नकदी मोबाइल और जेवर लूट के मामले में पुलिस जल्द प्रकरण का खुलासा करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप