ETV Bharat / state

सुलतानपुर: तीन भाइयों ने की थी प्रधानपति की हत्या, गिरफ्तार - कुड़वार थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने प्रधानपति की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. तीन सगे भाइयों ने मिलकर दिनदहाड़े प्रधानपति की हत्या की थी. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

three murder accused arrested in sultanpur
सुलतानपुर में प्रधान पति की हत्या का खुलासा.
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 8:02 PM IST

सुलतानपुर: बाइक निकालने के विवाद में दिनदहाड़े हुई प्रधानपति की हत्या मामले में तीन सगे भाइयों को शामिल पाया गया है. घटना के 30 घंटे बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आगजनी और बलवा करने वालों के खिलाफ एनएसए लगाने की बात कही है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज इलाके से जुड़ा हुआ है, जहां पर बुधवार को दिनदहाड़े प्रधानपति मुइनुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके सगे भाई नूरुद्दीन को भी गोली लगी थी. उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद इलाके में आगजनी और पथराव हुआ था. कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई थी.

पुलिस ने 30 घंटे के अंदर तीनों सगे भाइयों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार लोगों में इकबाल उर्फ बालू , खुर्शीद आलम और और गुलाम अस्तरी शामिल हैं. ये सभी थाना कुड़वार के मनियारपुर के रहने वाले हैं.

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र में बाइक और दोपहिया वाहन के टकराव के दौरान मामूली कहासुनी हुई थी, जिसमें प्रधानपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में तीनों प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से असलहा और बाइक भी बरामद हुई है.

सुलतानपुर हत्याकांड: प्रधान पति की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने की आगजनी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बवाल करने वालों के खिलाफ एनएसए की कड़ी कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जा रही है. गिरफ्तारी करने वाली टीम को 10 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.

सुलतानपुर: बाइक निकालने के विवाद में दिनदहाड़े हुई प्रधानपति की हत्या मामले में तीन सगे भाइयों को शामिल पाया गया है. घटना के 30 घंटे बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आगजनी और बलवा करने वालों के खिलाफ एनएसए लगाने की बात कही है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज इलाके से जुड़ा हुआ है, जहां पर बुधवार को दिनदहाड़े प्रधानपति मुइनुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके सगे भाई नूरुद्दीन को भी गोली लगी थी. उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद इलाके में आगजनी और पथराव हुआ था. कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई थी.

पुलिस ने 30 घंटे के अंदर तीनों सगे भाइयों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार लोगों में इकबाल उर्फ बालू , खुर्शीद आलम और और गुलाम अस्तरी शामिल हैं. ये सभी थाना कुड़वार के मनियारपुर के रहने वाले हैं.

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र में बाइक और दोपहिया वाहन के टकराव के दौरान मामूली कहासुनी हुई थी, जिसमें प्रधानपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में तीनों प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से असलहा और बाइक भी बरामद हुई है.

सुलतानपुर हत्याकांड: प्रधान पति की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने की आगजनी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बवाल करने वालों के खिलाफ एनएसए की कड़ी कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जा रही है. गिरफ्तारी करने वाली टीम को 10 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.