सुलतानपुर: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने छात्र-छात्राओं को एक नई सौगात दी है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को यूपी से बाहर अब नहीं जाना पड़ेगा. अब शिक्षा विभाग यूपी में भी तकनीकी शिक्षा का समुचित इंतजाम करेगा.
यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल रविवार को सुलतानपुर पहुंचे. शिक्षा मंत्री केनौरा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने छात्रों को लैपटॉप बांटे. साथ ही उन्होंने शिक्षण संस्थानों में प्लेसमेंट बढ़ाने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि इस पर हम तेजी से कार्य कर रहे हैं. कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को रोजगार दिया जाए और उन्हें बेहतर प्लेसमेंट दिया जा सके. वहीं, विधायक सीताराम वर्मा और जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा ने कैबिनेट मंत्री को बुके देकर सम्मान किया. प्राचार्य राज बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: बरेली: जिम में झड़प के बाद दबंगों ने की फायरिंग, फूंका घर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भी कॉलेज हो हमारी प्राथमिकता सिर्फ उसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए. इसके साथ ही दूसरा प्रयास यह रहेगा कि ऐसे छात्र जो दूसरे राज्य में तकनीकी शिक्षा लेने जाते हैं. उन्हें अब प्रदेश में ही तकनीकी शिक्षा मिल सके. इस मौके पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रवक्ता रविशंकर यादव, राघवेंद्र वर्मा, देवेंद्र शुक्ला, अंकित सरोज, हरिओम मौर्य, जगदंबा प्रकाश सोनकर, सत्यम प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप