सुलतानपुरः जयसिंहपुर तहसील के गोपी का पुरवा गांव में शनिवार साम एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक हरिश्चंद्र यादव उर्फ मखनचू चारा मशीन के पास जानवरों के लिए हरा चारा काट रहे थे. इसी दौरान अचेत होकर गिर पड़े. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से हरिश्चंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से गांव में कोहराम मच गया है.
मृतक के बेटे विजय प्रकाश यादव ने बताया कि उसके पिता जानवरों के लिये चारा काटने गये थे, अचानक अचेत होकर गिर पड़े, आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोसित कर दिया. बेटे ने बताया कि अधिकारी लोग घर पर आए थे, लेकिन अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है. अधिकारी कह रहे हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई आर्थिक मदद दी जाएगी. मृतक के बेटे का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इस कारण वह पोस्टमार्टम करवाने में सक्षम नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः-जालौन: कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना किया दुष्वार, पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंचा
ठंड से मौत होने की सूचना मिली है, तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है. जांच पड़ताल कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आर्थिक सहायता की जाएगी.
-राम अवतार, एसडीएम