ETV Bharat / state

सुलतानपुर: लाखों ऐंठकर थमाया फर्जी वीजा, मलेशिया में 8 महीने पीड़ित ने काटी जेल - police

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने वाले फर्जी एजेंटों की बाढ़ आ गई है. शिकायत के बाद मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

फर्जी वीजा पर भेजा मलेशिया
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 2:27 PM IST

सुलतानपुरः जिले में नौकरी का झांसा देकर फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भेजने का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि 1.30 लाख ऐंठने के बाद फर्जी वीजा थमाकर उसे मलेशिया भेज दिया गया. जिसके बाद वीजा न होने पर मलेशिया पुलिस ने 8 महीने तक सलाखों के पीछे बंद रखा. युवक ने घर पर किसी तरह सूचना भिजवाई जिसके बाद उसे छुड़ाकर सुलतानपुर लाया गया, जहां उसने अपनी आप बीती बताई.

फर्जी वीजा पर मलेशिया भेजने का मामला.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र का है.
  • जहां रन्नू निषाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की चपेट में आ गया.
  • कई चरणों में ठगों ने 1.30 लाख रुपये वसूल लिए और फर्जी वीजा थमा दिया.
  • रन्नू निषाद पानी के जहाज के सहारे मलेशिया भेज दिया गया.
  • युवक कुछ दिन तक काम करने की आस देखता रहा, इसी बीच मलेशिया पुलिस के हाथ लग गया.
  • पीड़ित की मानें तो 8 महीने तक मलेशिया पुलिस ने सलाखों के पीछे बंदकर उसकी काफी पिटाई की.

मामला संज्ञान में आया है.जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-श्याम देव, क्षेत्राधिकारी

सुलतानपुरः जिले में नौकरी का झांसा देकर फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भेजने का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि 1.30 लाख ऐंठने के बाद फर्जी वीजा थमाकर उसे मलेशिया भेज दिया गया. जिसके बाद वीजा न होने पर मलेशिया पुलिस ने 8 महीने तक सलाखों के पीछे बंद रखा. युवक ने घर पर किसी तरह सूचना भिजवाई जिसके बाद उसे छुड़ाकर सुलतानपुर लाया गया, जहां उसने अपनी आप बीती बताई.

फर्जी वीजा पर मलेशिया भेजने का मामला.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र का है.
  • जहां रन्नू निषाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की चपेट में आ गया.
  • कई चरणों में ठगों ने 1.30 लाख रुपये वसूल लिए और फर्जी वीजा थमा दिया.
  • रन्नू निषाद पानी के जहाज के सहारे मलेशिया भेज दिया गया.
  • युवक कुछ दिन तक काम करने की आस देखता रहा, इसी बीच मलेशिया पुलिस के हाथ लग गया.
  • पीड़ित की मानें तो 8 महीने तक मलेशिया पुलिस ने सलाखों के पीछे बंदकर उसकी काफी पिटाई की.

मामला संज्ञान में आया है.जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-श्याम देव, क्षेत्राधिकारी

Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी ईटीवी
-----------------
शीर्षक : 1.3 लाख ऐंठ फर्जी वीजा से भेजा मलेशिया, 8 महीने की जेल में अमानवीय पिटाई।


सुल्तानपुर में नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने वाले फर्जी एजेंटों की बाढ़ आ गई है। ऐसा ही एक मामला कुड़वार थाना क्षेत्र में सामने आया है। जिसमें एक लाख ₹30000 ऐंठने के बाद फर्जी वीजा थमा कर मलेशिया भेज दिया गया। जब युवक मलेशिया पहुंचा तो स्थानीय पुलिस की गिरफ्त में आ गया। भाषाई तालमेल नहीं बनने से 8 महीने तक जमकर पिटाई हुई। सलाखों के पीछे कैद रहा। घर वालों तक सूचना पहुंची तो युवक को सकुशल अपने देश लाया गया।






Body:मामला सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र का है। जहां के रन्नू निषाद पुत्र पुद्दन निवासी भंडरा नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की चपेट में आ गया। झांसी बाजो ने कई चरणों में ₹130000 वसूले। इसके बाद फर्जी वीजा थमा दिया और पानी की जहाज के सहारे उसे मलेशिया भेज दिया। कुछ दिन तक इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करने की आस जोता रहा। युवक प्रतीक्षा करता रहा और इसी बीच हुआ मलेशिया पुलिस के हाथ लग गया। एक तो भाषाई ज्ञान नहीं , दूसरा फर्जी वीजा पुलिस की जमकर पिटाई की। पीड़ित की मानें तो 8 महीने तक पुलिस सलाखों के पीछे बंद कर उसे पीटती रही । आखिरकार घर पर सूचना भिजवाया और उसे छुड़ाकर सुल्तानपुर लाया गया।


Conclusion:वॉइस ओवर : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों का जमावड़ा लग गया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास इन लोगों की सक्रियता काफी देखी जाती है । फर्जी कार्यालय और पत्रों का हवाला देकर यह विदेश भेजते हैं । मोटी रकम ऐंठते हैं और उसके बाद हाथ झाड़कर किनारे हो जाते हैं। मामले में पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।


बाइट : क्षेत्राधिकारी नगर श्याम देव कहते हैं मामला संज्ञान में आया है। जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.