ETV Bharat / state

वनरक्षक के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, एफआईआर दर्ज कर मांगा निलंबन

सुलतानपुर में वन विभाग के वनरक्षक के खिलाफ महिलाएं सड़क पर उतर आईं है. वनरक्षक पर महिलाओं की बोली लगाने का आरोप है. सभी महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

महिलाओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महिलाओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : May 27, 2022, 2:38 PM IST

सुलतानपुर: जनपद में महिलाओं की बोली लगाने पर वनरक्षक की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. मामले में गृहणियों ने वन विभाग के वनरक्षक के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. रूद्र उत्थान सेवा समिति की महिलाओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और आरोपी वनरक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबन की मांग की.

जिले के धनपतगंज ब्लॉक में वनरक्षक नरेंद्र सिंह तैनात हैं. वनरक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वह महिलाओं की आबरू की कीमत लगाते हुए नजर आ रहा था. इस वीडियो में नरेंद्र सिंह ने ऊपर भगवान और खुद को शैतान की संज्ञा दी थी. जिलाधिकारी से मिलकर महिलाओं ने अपनी पीड़ा से अवगत कराया. महिलाओं का कहना है कि इससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है. आरोपी वनरक्षक पर सख्ती से कार्रवाई की जाने की मांग की है.

रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह ने उठाई आवाज

यह भी पढ़ें: रायबरेली: ट्यूबवेल पर बदमाश का शव मिलने से हड़कंप, आधा दर्जन मामलों में तलाश रही थी पुलिस

वीडियो में वनरक्षक नरेंद्र सिंह महिलाओं को खुलेआम गालियां दे रहा है. इससे सभी महिलाएं आहत हैं. रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह डीएम से मिली. जया सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए. वीडियो में नरेंद्र सिंह बुजुर्ग महिलाओं की 50 हजार और युवतियों की एक लाख बोली लगा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: जनपद में महिलाओं की बोली लगाने पर वनरक्षक की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. मामले में गृहणियों ने वन विभाग के वनरक्षक के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. रूद्र उत्थान सेवा समिति की महिलाओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और आरोपी वनरक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबन की मांग की.

जिले के धनपतगंज ब्लॉक में वनरक्षक नरेंद्र सिंह तैनात हैं. वनरक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वह महिलाओं की आबरू की कीमत लगाते हुए नजर आ रहा था. इस वीडियो में नरेंद्र सिंह ने ऊपर भगवान और खुद को शैतान की संज्ञा दी थी. जिलाधिकारी से मिलकर महिलाओं ने अपनी पीड़ा से अवगत कराया. महिलाओं का कहना है कि इससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है. आरोपी वनरक्षक पर सख्ती से कार्रवाई की जाने की मांग की है.

रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह ने उठाई आवाज

यह भी पढ़ें: रायबरेली: ट्यूबवेल पर बदमाश का शव मिलने से हड़कंप, आधा दर्जन मामलों में तलाश रही थी पुलिस

वीडियो में वनरक्षक नरेंद्र सिंह महिलाओं को खुलेआम गालियां दे रहा है. इससे सभी महिलाएं आहत हैं. रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह डीएम से मिली. जया सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए. वीडियो में नरेंद्र सिंह बुजुर्ग महिलाओं की 50 हजार और युवतियों की एक लाख बोली लगा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.