सुलतानपुरः जिले में विकास कार्य के परिपेक्ष में सुलतानपुर के अव्वल आने के बाद जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत सदस्य, कर्मचारी और अधिकारियों को सम्मानित किया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने कहा कि सूची में श्रेष्ठता पाने के पीछे जिला पंचायत सदस्य अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयास का ही योगदान है. उन्होंने 5 वर्षीय कार्यकाल बीतने पर हो रहे अंतिम कार्यक्रम में कार्यकाल को शानदार बताया.
जिला पंचायत सभागार कक्ष में सुबह से ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहे. विरोधी खेमे के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहे. वहीं दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सदस्य आने का सिलसिला शुरू हुआ. जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह की तरफ से आए सभी जिला पंचायत सदस्य अधिकारी और कर्मचारियों का स्वागत किया गया.
इस दौरान सत्तापक्ष के विधायक सूर्यभान सिंह और सपा विधायक अबरार अहमद ने आए सदस्यों का आभार जताया. एमएलसी दिनेश चंद्र, जिला पंचायत सदस्य यश भद्र सिंह मोनू, धर्मेंद्र सिंह, मुजफ्फर हुसैन, राम शंकर यादव, कमला यादव, श्याम बहादुर पांडे, राजेश शुक्ला, राजू पांडेय कुछ जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया.
सुलतानपुर जिला पंचायत सूबे में अव्वल स्थान पर रहा. इसी सिलसिले में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सभी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई. विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों के आने के बाद जिला पंचायत परिसर में हलचल की स्थिति देखी गई. इसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे. जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्षों के आगमन स्थल मुख्य गेट को सामान्य लोगों के गुजरने के उद्देश्य बंद कर दिया गया.