सुलतानपुरः जिले में बड़े पैमाने पर किसान गन्ने की खेती करते हैं. सुलतानपुर में एकमात्र किसान सहकारी चीनी मिल है. सुलतानपुर में लगभग 30 हजार किसान गन्ने की खेती करते हैं. किसानों को चीनी मिल में मिलने वाली आधारभूत सुविधाओं के अभाव में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सुलतानपुर के गन्ना किसानों की जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी. दरअसल सुलतानपुर जिले में चीनी मिल विस्तार योजना को यूपी सरकार ने मंजूरी दे दी है.
इसे भी पढ़ें- देश के नए सेना अध्यक्ष बने जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, बिपिन रावत की ली जगह
चीनी मिल का होगा विस्तार किसानों को मिलेंगी सुविधाएं-
- सुलतानपुर जिले की चीनी मिल का जल्द ही विस्तार होगा.
- किसानों को गन्ना बेचने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा.
- जिले के लगभग 30 हजार किसानों को मिलेगी सुविधाएं.
- सुलतानपुर जिले के बल्दीराय, जयसिंहपुर, कादीपुर और लंभुआ तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती की जाती है.
- सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने चीनी विस्तार योजना की मंजूरी मिलने की जानकारी दी.
मैंने बार-बार सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सहयोग मांगा था. चीनी मिल के जीएम ने बताया है कि विस्तारीकरण योजना को मंजूरी मिल गई है. अब पैसे आने के साथ कार्य शुरू किया जाएगा.
-मेनका गांधी, बीजेपी सांसद