ETV Bharat / state

प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 28 घायल - undefined

सुलतानपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइजर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 28 लोग घायल हुए हैं. ये सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं.

सुलतानपुर
सुलतानपुर
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 1:28 PM IST

सुलतानपुर में प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर पलटी बस

सुलतानपुर: जिले में मंगलवार रात तीन बजे के आसपास बड़ा हादसा हो गया. प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. 28 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 4 को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. हादसे में घायल सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के पुणे के निवासी बताए का रहे हैं. घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बाईपास स्थित टाटिया नगर चौराहे की है.

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे निवासी श्रदालु मंगलवार को गंगाताप्ती एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचे थे. दर्शन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने 8 टूरिस्ट बसों को अयोध्या दर्शन पर जाने के लिए रिजर्व किया. एक साथ सभी टूरिस्ट बसें श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रही थीं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसमें भोलेनाथ टूरिस्ट कोच की बस भी शामिल थी. यह बस 3 बजे के आसपास गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटियानगर बाईपास चौराहे पर पहुंची थी. एकाएक बस राजमार्ग पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में सवार 28 श्रद्धालु घायल हो गए. इसमें 14 को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को जिला अस्पताल लाया गया है. यहां से चार श्रद्धालुओं को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस नहीं मिली तो पति को रिक्शे से लेकर अस्पताल पहुंची महिला, सिटी मजिस्ट्रेट ने की मदद

पुणे के रहने वाले पांडुरेग गोविंद भाई, महादेव मल्लपया माशाले, सुरेश शिंदे, शकुंतला, सुनील गोपाल, सुलोचना, सोवा, लाला साहेब, विश्वास, दत्तात्रेय, सुनील, दतोवा काशीनाथ लांडगे को गंभीर चोटें आई हैं. इन लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इनमें से चार को वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इनमें दत्तात्रेय, सुनील और दतोवा काशीनाथ लांडगे लखनऊ रेफर किए गए हैं. वहीं, जिला अस्पताल में मधुकर, हेमलता डोगरी, शांता, दिलीप, सुनील, दत्ता जोरी, महेश्वरी, सुशीला नागेद, रेशमा लंराडे, आरूष सुरेश, सविता, शोभा, दीपक और गजानंद को प्रथम उपचार के बाद छोड़ दिया गया.



सुलतानपुर में प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर पलटी बस

सुलतानपुर: जिले में मंगलवार रात तीन बजे के आसपास बड़ा हादसा हो गया. प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. 28 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 4 को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. हादसे में घायल सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के पुणे के निवासी बताए का रहे हैं. घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बाईपास स्थित टाटिया नगर चौराहे की है.

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे निवासी श्रदालु मंगलवार को गंगाताप्ती एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचे थे. दर्शन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने 8 टूरिस्ट बसों को अयोध्या दर्शन पर जाने के लिए रिजर्व किया. एक साथ सभी टूरिस्ट बसें श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रही थीं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसमें भोलेनाथ टूरिस्ट कोच की बस भी शामिल थी. यह बस 3 बजे के आसपास गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटियानगर बाईपास चौराहे पर पहुंची थी. एकाएक बस राजमार्ग पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में सवार 28 श्रद्धालु घायल हो गए. इसमें 14 को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को जिला अस्पताल लाया गया है. यहां से चार श्रद्धालुओं को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस नहीं मिली तो पति को रिक्शे से लेकर अस्पताल पहुंची महिला, सिटी मजिस्ट्रेट ने की मदद

पुणे के रहने वाले पांडुरेग गोविंद भाई, महादेव मल्लपया माशाले, सुरेश शिंदे, शकुंतला, सुनील गोपाल, सुलोचना, सोवा, लाला साहेब, विश्वास, दत्तात्रेय, सुनील, दतोवा काशीनाथ लांडगे को गंभीर चोटें आई हैं. इन लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इनमें से चार को वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इनमें दत्तात्रेय, सुनील और दतोवा काशीनाथ लांडगे लखनऊ रेफर किए गए हैं. वहीं, जिला अस्पताल में मधुकर, हेमलता डोगरी, शांता, दिलीप, सुनील, दत्ता जोरी, महेश्वरी, सुशीला नागेद, रेशमा लंराडे, आरूष सुरेश, सविता, शोभा, दीपक और गजानंद को प्रथम उपचार के बाद छोड़ दिया गया.



Last Updated : Dec 28, 2022, 1:28 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.