सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने कहा है कि जिले में अलग-अलग जगहों पर 75 जलाशयों के निर्माण का लक्ष्य जल्द पूरा होगा. इससे जलसंकट की समस्या से निजात मिलेगी. बीते दिन जनपद दौरे पर आईं मेनका गांधी ने लोगों से बात करते हुए अमृत सरोवर योजना की जानकारी दी और खूबियां बताईं. सांसद ने विकास भवन में बैठक के उन्होंने कहा कि सरोवर के बगल में पैदल पथ बनाए जाएंगे. इससे नागरिक मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करके स्वास्थ्य लाभ हासिल करेंगे.
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत प्रथम चरण में जनपद में 75 तालाब बनाए जाएंगे. इस योजना में 1 एकड़ से कम का कोई भी जलाशय नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) प्रथम चरण में अगस्त 2022 तक तालाब निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर चुके हैं. सांसद मेनका गांधी ने तालाबों का निर्माण समय पर पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. मेनका गांधी ने आगे कहा कि जलाशयों की गुणवत्ता पर विशेष फोकस किया जाएगा. विकास विभाग की निगरानी में यह तालाब तैयार किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : 'बाबरी के बाद नहीं खोना चाहते दूसरी मस्जिद' ज्ञानवापी मामले पर बोले ओवैसी
जिलों में अमृत सरोवर बनाने का मकसद भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाना है. इससे भूगर्भ जल स्तर की गिरावट को नियंत्रित किया जा सकेगा और नागरिकों को पर्यावरण के निकट रहने का एहसास दिलाया जा सकेगा. इसी उद्देश्य से ग्राम पंचायत में इसे विकास विभाग की तरफ से तैयार कराया जा रहा है. स्थानीय ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की निगरानी में सुंदर और स्वच्छ तालाब बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. भूगर्भ जल स्तर के सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप