ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज भाई-बहन को सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने किया सम्मानित...

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज भाई-बहन को सम्मानित किया हैं. उन्होंने स्वर्ण पदक विजेता हर्षिता साहू और उसके भाई हार्दिक साहू को अपने आवास पर बुलाया. जहां मेनका गांधी ने दोनों बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

etv bharat
अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 9:53 AM IST

सुल्तानपुर: अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज भाई-बहन को सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने सम्मानित किया. स्वर्ण पदक विजेता हर्षिता साहू और उसके भाई हार्दिक साहू की उपलब्धियों पर मेनका गांधी ने खुशी जाहिर की हैं. उन्होंने दोनों बच्चों के उत्थान के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही मेनका गांधी ने अपने आवास पर दोनों बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज हर्षिता साहू ने छह से अधिक स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीते हैं. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मुकाम हासिल कर हर्षिता ने सुल्तानपुर का नाम रोशन किया हैं. वहीं, भाई हार्दिक साहू ने भी काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. सांसद मेनका गांधी ने माता-पिता के साथ दोनों बच्चों का सम्मान किया. मेनका गांधी ने दोनों बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज

मधुसूदन मठ के 45वें महंत बनाए गए प्रणव स्वामी

हर्षिता साहू-हार्दिक साहू शहर के गभडिया मोहल्ले के निवासी हैं. बुधवार को दोनों भाई-बहन सांसद मेनका गांधी के आवास पहुंचे. जहां सांसद ने दोनों का सम्मान करते हुए हौसला बढ़ाया. इस दौरान सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह समेत भाजपा के कार्यकर्ता और कई पदाधिकारी मौजूद रहे. मेनका गांधी ने कहा कि प्रतिभागी बच्चों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुल्तानपुर: अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज भाई-बहन को सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने सम्मानित किया. स्वर्ण पदक विजेता हर्षिता साहू और उसके भाई हार्दिक साहू की उपलब्धियों पर मेनका गांधी ने खुशी जाहिर की हैं. उन्होंने दोनों बच्चों के उत्थान के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही मेनका गांधी ने अपने आवास पर दोनों बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज हर्षिता साहू ने छह से अधिक स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीते हैं. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मुकाम हासिल कर हर्षिता ने सुल्तानपुर का नाम रोशन किया हैं. वहीं, भाई हार्दिक साहू ने भी काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. सांसद मेनका गांधी ने माता-पिता के साथ दोनों बच्चों का सम्मान किया. मेनका गांधी ने दोनों बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज

मधुसूदन मठ के 45वें महंत बनाए गए प्रणव स्वामी

हर्षिता साहू-हार्दिक साहू शहर के गभडिया मोहल्ले के निवासी हैं. बुधवार को दोनों भाई-बहन सांसद मेनका गांधी के आवास पहुंचे. जहां सांसद ने दोनों का सम्मान करते हुए हौसला बढ़ाया. इस दौरान सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह समेत भाजपा के कार्यकर्ता और कई पदाधिकारी मौजूद रहे. मेनका गांधी ने कहा कि प्रतिभागी बच्चों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.