सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुल जिले के चांदा-कादीपुर मार्ग के ईशीपुर अरजो गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. उसके शव का पोस्टमार्टम तो हो गया. लेकिन, एक ही परिवार की दो महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. परिवार वालों की मांग है कि पहले 'थार' गाड़ी को पकड़ा जाए, तब वे शवों का पोस्टमार्टम करवाएंगे. मौके पर पहुंचकर डीएम जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने लोगों को समझाया लेकिन परिवार वाले मानने को तैयार नहीं हुए.
बुधवार को कादीपुर से चांदा की तरफ चार पहिया थार वाहन बहुत तेजी से गुजर रहा था. चालक ने लापरवाही से सड़क किनारे मौजूद लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी और मौके से भाग निकला. सड़क किनारे गांव की दो महिलाएं उपले बना रही थीं. सामने से एक साइकिल सवार और एक बाइक सवार विपरीत दिशा में आ रहे थे. दो महिलाओं के साथ बाइक व साइकिल सवार भी वाहन के नीचे कुचल गए.
बताया जा रहा है कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. वहीं बाइक सवार युवक को लखनऊ रेफर किया गया है. डीएम जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की कार्रवाई की. लंभुआ के बाद चांदा क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाते समय लोगों को कुचलने से हुई मौत का दूसरा मामला होने के चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है.
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम कराने के बारे में परिजनों को समझाया जा रहा है. घटना के बारे में यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द वाहन और चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.