ETV Bharat / state

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी से मदद मांगने पहुंचे शिक्षक को पुलिस ने लाकअप में ठूंसा, जानिए क्या है मामला - सुल्तानपुर में शिक्षक से अन्याय

सुल्तानपुर पुलिस भूमाफिया के पक्ष में खुलकर मदद कर रही है. ऐसा एक शिक्षक के साथ हुए बर्ताव के बाद सामने आया है. शिक्षक का आरोप है कि उसने बैनामा वाली भूमि पर विद्यायल बनवाया है, लेकिन भूमाफिया पुलिस की मदद से उसे प्रताड़ित कर रहा है. पुलिस ने मामला सुलझाने के लिए 20 हजार रुपये की घूस भी ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 6:31 PM IST

शिक्षक को पुलिस ने लाकअप में ठूंसा. देखें खबर

सुल्तानपुर : योगी सरकार की तमाम हिदायतों के बावजूद पुलिस भू माफिया के साथ खड़ी नजर आ रही है. मेनका गांधी से मदद मांगने पहुंचे शिक्षक (गुरु जी) को नगर कोतवाली पुलिस ने लॉकअप में ठूंस दिया. पीड़ित की न्याय की गुहार पर डीएम ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. मामला सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घरहां खुर्द मोहल्ले का है. स्थानीय निवासी सरोज गुप्ता पत्नी लाल चंद्र गुप्ता ने 2016 में बैनामा कराया था. लाल चंद्र गुप्ता पेशे से शिक्षक हैं जो किड्स एजुकेशन नाम से शिक्षा के मंदिर के प्रबंधक भी बताए जाते हैं. इनकी भूमि पर भू माफिया ने नजर गड़ा ली है. आरोप है कि जमीन के अवैध कारोबारियों ने पुलिस को मिला कर पीड़ित को ही हवालात का रास्ता दिखा दिया. नगर कोतवाली पुलिस ने न्याय मांगने पहुंचे पीड़ित शिक्षक को लॉकअप में बंद कर दिया. इस बीच 20 हजार वसूलने का इल्जाम भी नगर कोतवाली पुलिस पर पीड़ित की तरफ से लगाया गया है.

जिला अधिकारी जसजीत कौर के सामने गुरुवार सुबह पेश होकर शिक्षक लालचंद्र गुप्ता ने आपबीती सुनाई. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश एसडीएम सदर सीपी पाठक को दिए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि लेखपाल और राजस्व टीम की जांच के बाद तहसीलदार ने शिक्षक के पास में रिपोर्ट भी दे दी है. जिसमें दर्शाया गया है कि उक्त भूमि सरोज गुप्ता पत्नी लाल चंद्र गुप्ता की ही है, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा जबरन निर्माण का प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद रिपोर्ट और मेनका गांधी के निर्देश को दरकिनार करते हुए पुलिस भू माफिया के साथ खड़ी हुई है.



शिक्षक लालचंद्र गुप्ता का कहना है कि हम शिक्षक हैं. छोटे से विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देते हैं. किसी तरह से प्रबंध करके एक छोटी सी जमीन बैनामा करा के बाउंड्री कराई और और एक कमरा बनाया है. अब जबरन कुछ भूमाफिया हमारी बाउंड्री को तोड़कर जबरन कब्जे का प्रयास कर रहे हैं. हम पुलिस स्टेशन और पुलिस चौकी गए पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. नगर कोतवाली पुलिस द्वारा हमें लॉकअप में बंद कर दिया गया. हमसे नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दलालों के माध्यम से 20 हजार रुपये की वसूली की गई है. हर जगह से ठोकर खाकर डीएम की शरण में आए हैं. जिलाधिकारी को हमने अपनी समस्या सुनाई है. जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी समस्या का निदान किया जाएगा. जांच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा रही है. हम सांसद मेनका गांधी से भी मिलने पहुंचे थे. जिस पर उन्होंने एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था. हमारा न तो मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही कोई मदद की जा रही है. इसके चलते लगातार दबंग भूमाफिया मुझे मार डालने की धमकी दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें : बालश्रम के लिए पंजाब और हरियाणा लेकर जा रहे नौ नाबालिगों को रेस्क्यू किया

शिक्षक को पुलिस ने लाकअप में ठूंसा. देखें खबर

सुल्तानपुर : योगी सरकार की तमाम हिदायतों के बावजूद पुलिस भू माफिया के साथ खड़ी नजर आ रही है. मेनका गांधी से मदद मांगने पहुंचे शिक्षक (गुरु जी) को नगर कोतवाली पुलिस ने लॉकअप में ठूंस दिया. पीड़ित की न्याय की गुहार पर डीएम ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. मामला सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घरहां खुर्द मोहल्ले का है. स्थानीय निवासी सरोज गुप्ता पत्नी लाल चंद्र गुप्ता ने 2016 में बैनामा कराया था. लाल चंद्र गुप्ता पेशे से शिक्षक हैं जो किड्स एजुकेशन नाम से शिक्षा के मंदिर के प्रबंधक भी बताए जाते हैं. इनकी भूमि पर भू माफिया ने नजर गड़ा ली है. आरोप है कि जमीन के अवैध कारोबारियों ने पुलिस को मिला कर पीड़ित को ही हवालात का रास्ता दिखा दिया. नगर कोतवाली पुलिस ने न्याय मांगने पहुंचे पीड़ित शिक्षक को लॉकअप में बंद कर दिया. इस बीच 20 हजार वसूलने का इल्जाम भी नगर कोतवाली पुलिस पर पीड़ित की तरफ से लगाया गया है.

जिला अधिकारी जसजीत कौर के सामने गुरुवार सुबह पेश होकर शिक्षक लालचंद्र गुप्ता ने आपबीती सुनाई. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश एसडीएम सदर सीपी पाठक को दिए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि लेखपाल और राजस्व टीम की जांच के बाद तहसीलदार ने शिक्षक के पास में रिपोर्ट भी दे दी है. जिसमें दर्शाया गया है कि उक्त भूमि सरोज गुप्ता पत्नी लाल चंद्र गुप्ता की ही है, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा जबरन निर्माण का प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद रिपोर्ट और मेनका गांधी के निर्देश को दरकिनार करते हुए पुलिस भू माफिया के साथ खड़ी हुई है.



शिक्षक लालचंद्र गुप्ता का कहना है कि हम शिक्षक हैं. छोटे से विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देते हैं. किसी तरह से प्रबंध करके एक छोटी सी जमीन बैनामा करा के बाउंड्री कराई और और एक कमरा बनाया है. अब जबरन कुछ भूमाफिया हमारी बाउंड्री को तोड़कर जबरन कब्जे का प्रयास कर रहे हैं. हम पुलिस स्टेशन और पुलिस चौकी गए पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. नगर कोतवाली पुलिस द्वारा हमें लॉकअप में बंद कर दिया गया. हमसे नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दलालों के माध्यम से 20 हजार रुपये की वसूली की गई है. हर जगह से ठोकर खाकर डीएम की शरण में आए हैं. जिलाधिकारी को हमने अपनी समस्या सुनाई है. जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी समस्या का निदान किया जाएगा. जांच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा रही है. हम सांसद मेनका गांधी से भी मिलने पहुंचे थे. जिस पर उन्होंने एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था. हमारा न तो मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही कोई मदद की जा रही है. इसके चलते लगातार दबंग भूमाफिया मुझे मार डालने की धमकी दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें : बालश्रम के लिए पंजाब और हरियाणा लेकर जा रहे नौ नाबालिगों को रेस्क्यू किया

Last Updated : Jun 16, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.