ETV Bharat / state

Video Viral: सुलतानपुर में बैंक कैशियर ने दिव्यांग ग्राहक को लात-घूसों से पीटा - Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank

सुलतानपुर में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank) के कैशियर ने दिव्यांग ग्राहक को बैंक परिसर में जमकर पीटा. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होकर जमकर वायरल हो रही है.

पीड़ित दिव्यांग मनोज ने बताया
पीड़ित दिव्यांग मनोज ने बताया
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 6:46 PM IST

पीड़ित दिव्यांग मनोज ने बताया.

सुलतानपुर: चांदा कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक में बुधवार को आए दिव्यांग ग्राहक की बैंक कैशियर द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई. इस पिटाई का वीडियो बैंक में लगे CCTV में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. पीड़ित दिव्यांग ग्राहक ने बैंक कैशियर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शिकायत की है.

पीड़ित दिव्यांग मनोज ने बताया कि वह चांदा कोतवाली क्षेत्र के गारवपुर गांव का निवासी है. वह बुधवार को गांव के ही बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में पैसे निकालने गया था. जहां कैशियर चंद्रभान ने उससे नई पासबुक बनवा कर लाने को कहा. उन्होंने बैंक कैशियर से बाद में पासबुक बनवाने की बात कही. इसी बात को लेकर गुस्साए कैशियर चंद्रभान सिंह ने उसे बैंक से बाहर निकलने की धमकी देकर विवाद कर लिया. जिसके बाद बैंक कैशियर ने कैश काउंटर से निकालकर सरेआम उसकी पिटाई करने लगे. वहीं, इस पिटाई का पूरा दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

इस मामले में ग्रामीण बैंक के कैशियर चंद्रभान ने बताया कि उन्होंने पासबुक बदलकर भुगतान लेने के लिए आने की बात कही थी. लेकिन इसी बीच उसने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर मारपीट शुरू कर दी. चांदा कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक युवक की पिटाई का वायरल वीडियो देखा है. पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- Agra Crime News: कुल्लू-मनाली से ला रहे थे चरस की खेप, मुंबई जाते समय तस्करों को पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें- Ballia Murder: बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, जमानत कराकर आ रहे थे घर

पीड़ित दिव्यांग मनोज ने बताया.

सुलतानपुर: चांदा कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक में बुधवार को आए दिव्यांग ग्राहक की बैंक कैशियर द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई. इस पिटाई का वीडियो बैंक में लगे CCTV में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. पीड़ित दिव्यांग ग्राहक ने बैंक कैशियर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शिकायत की है.

पीड़ित दिव्यांग मनोज ने बताया कि वह चांदा कोतवाली क्षेत्र के गारवपुर गांव का निवासी है. वह बुधवार को गांव के ही बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में पैसे निकालने गया था. जहां कैशियर चंद्रभान ने उससे नई पासबुक बनवा कर लाने को कहा. उन्होंने बैंक कैशियर से बाद में पासबुक बनवाने की बात कही. इसी बात को लेकर गुस्साए कैशियर चंद्रभान सिंह ने उसे बैंक से बाहर निकलने की धमकी देकर विवाद कर लिया. जिसके बाद बैंक कैशियर ने कैश काउंटर से निकालकर सरेआम उसकी पिटाई करने लगे. वहीं, इस पिटाई का पूरा दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

इस मामले में ग्रामीण बैंक के कैशियर चंद्रभान ने बताया कि उन्होंने पासबुक बदलकर भुगतान लेने के लिए आने की बात कही थी. लेकिन इसी बीच उसने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर मारपीट शुरू कर दी. चांदा कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक युवक की पिटाई का वायरल वीडियो देखा है. पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- Agra Crime News: कुल्लू-मनाली से ला रहे थे चरस की खेप, मुंबई जाते समय तस्करों को पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें- Ballia Murder: बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, जमानत कराकर आ रहे थे घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.