सुलतानपुरः जनपद में अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद उर्फ पप्पू और फरार अन्य आरोपियों पर एडीजी जोन ने बुधवार को एक लाख रुयपे का इनाम घोषित कर दिया है. इस मामले में बार एसोशिएशन ने एसपी को गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. अधिवक्ताओं की लामबंदी को देखते हुए एसपी सोमेन वर्मा ने देहात कोतवाली के एसओ को लाइन हाजिर कर दिया.
सुलतानपुर बार एसोसिएशन की चल रही 10 दिनों की हड़ताल आगामी एक सप्ताह तक के लिए वापस ले ली गई है. वहीं अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में वांछित सिराज अहमद उर्फ पप्पू और इस्माइल उर्फ प्रिंस के खिलाफ सीजेएम की अदालत से एनबीडब्ल्यू पहले से जारी है. जहां देर शाम तक धारा 82 की कार्रवाई के बाद 83 यानी संपत्ति कुर्क करने का आदेश अदालत से मिलने की उम्मीद है. ऐसे में दोनों हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ें या न चढ़ें. लेकिन उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. देर शाम तक अदालत से 83 का आदेश और एडीजी जोन के फरमान भी लिखित तौर पर आने की उम्मीद है.
अधिवक्ता आजाद हत्याकांड के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी सोमेन वर्मा ने हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई टीमों की जांच कराई. जहां लापरवाही बरतने वाले देहात कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. इसके अलावा एसओजी प्रभारी उपेंद्र सिंह समेत अन्य पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है. एसपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई में उन्हें काफी शिथिल पाया गया था. इस मामले की जानकारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दे दी गई है.
यह भी पढे़ं- सुलतानपुर अधिवक्ता हत्याकांड: हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के घर पर गरजा बुलडोजर