सुलतानपुरः जिले में फीस माफी की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में छात्र बैनर व पोस्टर के साथ कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे. प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए. कोतवाली पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की जमकर नोकझोंक हुई.
छात्र बोले, गुमराह कर रहे अफसर
प्रदर्शन के दौरान मौके पर आए एसडीएम सदर रामजीलाल व छात्र नेता मानस तिवारी के बीच नोकझोंक हुई. शासनादेश के हवाले पर छात्रों ने कहा कि हमें गुमराह किया जा रहा है. झूठी सूचना दी जा रही है. इस पर एसडीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला ने गिरफ्तारी का दबाव भी बनाया. 10 दिन की मोहलत के बाद छात्र नेता प्रदर्शन स्थगित करने को तैयार हुए.
अगले प्रदर्शन में बंद करेंगे कलेक्ट्रेट गेट, जाम होगा हाईवे
छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष मानस तिवारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई जिले के जिला अधिकारी अपने स्तर से फीस माफी की कार्रवाई करवा रहे हैं. जो फीस माफी नहीं करा पा रहे हैं, वह विद्यालय प्रबंधकों से निवेदन कर रहे हैं. कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन यहां का प्रशासन खाली तारीख दे रहा है. अगली बार हम प्रदर्शन नहीं करेंगे कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद कर हाईवे जाम कर देंगे.