सुल्तानपुरः जनपद के लम्भुआ थाना क्षेत्र में रास्ते को लेकर जमकर विवाद हो गया. इस घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, करीब 4 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कुछ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है.
घटना लम्भुआ थाना क्षेत्र के शिवगढ़ बाजार के पास मलाकतुलापुर गांव की है. इस गांव में रामनरेश और अशोक सिंह के बीच काफी समय से रास्ते का विवाद चला आ रहा था. रामनरेश की तरफ से कई बार मामले को हल करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन गुहार लगाई. लेकिन, ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पढ़ेंः नायब तहसीलदार से मारपीट करने पर युवती और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज
आज इसी पुराने विवाद को लेकर रमेश सिंह के पक्ष ने रामनरेश के पक्ष पर हमला बोल दिया. इस घटना में महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. आनन फानन सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया. जहां मनोज कुमार नाम के युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक मनोज की माँ की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. जिला अस्पताल में परिजन और उनके रिश्तेदारों का भारी मजमा लगा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि आबादी की जमीन पर रास्ता निकालने को लेकर दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ है. मारपीट के दौरान युवक की मौत हो गई है. जबकि अन्य लोग घायल हुए हैं. कुछ लोगों से पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप