सुलतानपुर: जिले में मोबाइल चला रहे उचक्के ने स्टांप वेंडर का दो लाख रुपए से भरा बैग पार कर दिया. यह घटना कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
स्टांप वेंडर नीरज कुमार श्रीवास्तव तहसील सदर में स्टांप वेंडर का काम करते हैं. उनके मुताबिक बुधवार को भी रोज की तरह उन्होंने काम-काज किया. शाम करीब 4:15 बजे उन्होंने दो लाख रुपए कैश व कागजात आदि बैग में रखकर बक्से में ताला लगाया.इसके बाद वह हिसाब-किताब करने लगे. थोड़े समय के बाद जब उन्होंने मुड़कर देखा तो बैग तख्त पर मौजूद नहीं था.
नीरज ने आसपास बैग की काफी तलाश की लेकिन मिला नहीं. उन्होंने पुलिस को इसकी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में नीरज ने कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
वहीं, पीड़ित नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि 22 साल का युवक तख्त पर बैठा था. अंदेशा है है कि उसी ने घटना को अंजाम दिया है. वह मोबाइल चला रहा था इसलिए मुझे आशंका नहीं हुई. रुपयों से भरा बैग गायब होने के बाद देखा कि युवक भी मौके पर नहीं था. नगर कोतवाली में तहरीर दिया है. वहीं, इस घटना को लेकर स्टांप वेंडर में खासा आक्रोश हैं. उनका कहना है कि मामले का जल्द खुलासा न हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे.
वहीं, इस मामले को लेकर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय का कहना है कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. प्रथम दृष्टया स्टांप वेंडर की लापरवाही सामने आ रही है. घटना में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmed Approaches SC : अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर सता रहा, पहुंचा सुप्रीम कोर्ट