सुलतानपुर: शहर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में बुधवार को खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कबड्डी, खो-खो, दौड़ समेत विभिन्न ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान ब्लॉक और तहसीलों से चयनित बच्चों का जिला स्तरीय समागम हुआ, जहां पर प्रतिभाओं ने सीख ली और आगे बढ़ने का संकल्प लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना मेधा पहचान, सम्मान और निखार योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि मदद बहुत है. बस आपको उस पद पर पहुंचकर मदद लेने की जरूरत है, जिससे ग्रामीण अंचल की प्रतिभा संवारी जा सके. अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत का ध्वज लहराने के लिए मेधावियों का चयन किया गया.
जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि मौके बहुत हैं. बस आपको इन अवसर और लाभ को लेने के लिए उसका पात्र बनने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आपको जिस स्तर पर सहयोग चाहिए, उस स्तर पर मिलेगा. अपने पुरुषार्थ और संघर्ष को जारी रखें.
शहर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जो बच्चे जीत कर आए हैं, उनका उत्साह बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिले स्तर पर इसका आयोजन होगा. इसके अलावा स्पॉन्सरशिप, स्कॉलरशिप समेत अन्य तरह की तमाम सहूलियत भी हमारी तरफ से मुहैया कराई जाएगी.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: ताज ट्रैवल एजेंसी के संचालक का बेटा गिरफ्तार