सुलतानपुर : सपा विधायक एवं पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान ने रविवार को ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पौधरोपण पर जोर दिया. कहा कि जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में जितने भी श्मशान घाट और कब्रिस्तान हैं, वहां पौधरोपण करने की जरूरत है. हर जिले में श्मशान घाट हैं. वहां फलदार पौधे लगाए जाएं. इससे प्रदूषित हवा स्वच्छ बनेगी. इन खाली जमीनों का उपयोग पर्यावरण को हरा-भरा करने में किया जा सकता है.
सड़कों के किनारे हो हरियाली : विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि हमारा मकसद है कि आम जन को हर तरह से फायदा पहुंचे. जिले में जितनी भी विभागों की सड़कें हैं, उनके किनारे हरियाली हो. तापमान तभी लो होगा, जब जब पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखेंगे. इसमें सभी वर्ग के लोगों के सामने आने की जरूरत है. एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि जिले के अफसर अच्छे हैं. वे प्रोटोकॉल का ख्याल करते हैं. शाहपुर के जंगल में कत्थे के पेड़ों की कटान के सवाल पर कहा कि अब यह मामला सामने आया है. निश्चित तौर पर इसे अफसरों के संज्ञान में लाकर कार्रवाई कराई जाएगी. एसपी से वार्ता की जाएगी. वन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : 'तिरहुत स्टेट' में असली-नकली राजा की जंग, मंत्री और विधायकों की भी उड़ी नींद, जानिए क्या है मामला
सीएम योगी का कहना है कि यूपी में कानून व्यवस्था काफी बेहतर है, लोग इसका अनुकरण कर रहे हैं, इस सवाल पर विधायक ने कहा कि मैं एक छोटा कार्यकर्ता हूं. ईश्वर करे कि सब बेहतर हो. इसके अलावा विधायक ने हरित अभियान चलाने पर जोर दिया. कहा कि जाति और धर्म के भेदभाव को भूलकर हमें ग्रीन बेल्ट विकसित करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी ने 11 ग्राम पंचायतों के लोगों से किया संवाद, तत्काल कराया समस्याओं का निस्तारण