सुलतानपुर : रेलवे बोर्ड के पूर्व मेंबर एवं सुलतानपुर के सपा विधायक ताहिर खां ने बालासोर ट्रेन हादसे के लिए रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है. सपा विधायक का कहना है कि या तो रेल मंत्री इस मामले पर अपनी बात रखें, या हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें. हादसे के दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा विधायक ने सुलतानपुर के बंधुआ कला के सामने लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर अब तक हो चुके सैकड़ों हादसों का भी मुद्दा उठाया.
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विश्व साइकिल दिवस पर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां कुशीनगर से साइकिल से आए सपा कार्यकर्ता कन्हैयालाल निषाद का जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव और महामंत्री सलाहुद्दीन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. कार्यक्रम के पश्चात बालासोर रेल हादसे पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
इस दौरान सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खां ने कहा कि रेल मंत्री हादसे की जिम्मेदारी लें. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. एक ही लाइन पर 3 रेलगाड़ियों के जाने की घटना आश्चर्यजनक है. आखिर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी क्या कर रहे थे. लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के बंधुआ कला स्टेशन के सामने 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक से भी वार्ता की जा चुकी है. परिवहन मंत्री को भी प्रकरण से अवगत कराया गया. विधानसभा में प्रश्नकाल में मुद्दा उठाने पर मंडल रेल प्रबंधक मौके पर भी आए थे, लेकिन जिस तरह ही कार्रवाई होनी चाहिए, वह नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें : गायत्री प्रजापति की बढ़ी धड़कन, आचार संहिता उल्लंघन मामले में सत्र न्यायालय में अपील करेगी सरकार