ETV Bharat / state

जनप्रतिनिधियों की बैठक में सपा विधायक ताहिर खान बोले, बिजली अव्यवस्था पर लोग देते हैं हमें गालियां - बिजली विभाग की बैठक

सुलतानपुर में जनप्रतिनिधियों की बैठक में सपा विधायक ताहिर खान ने कहा कि सबसे कम पढ़े लिखे हम ही है. बिजली अव्यवस्था पर लोग देते हमें गालियां हैं .

सपा विधायक ताहिर खां
सपा विधायक ताहिर खां
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:29 PM IST

सुलतानपुर: बिजली विभाग के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में सपा विधायक ताहिर खान ने खुद को सबसे कम पढ़ा लिखा एमएलए बताया. कहा कि मंडल के 5 जिलों में सुलतानपुर की सबसे खराब स्थिति है. लोग बिजली खराबी को लेकर हमें गालियां देते हैं. भाजपा के दो विधायक और एमएलसी ने बिजली इंजीनियरों के भ्रष्टाचार को बैठक में उजागर किया है.

विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि संपर्क अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में गुरुवार की शाम बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता करते हुए डीएम जगजीत कौर ने जनप्रतिनिधियों के उठाए गए मुद्दे पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की बिजली अधिकारियों को हिदायत दी. डायरेक्टर राकेश प्रसाद और मुख्य अभियंता अयोध्या मंडल हरीश बंसल ने एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, शहर विधायक विनोद सिंह, विधायक राजेश गौतम, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार के सवालों का क्रमवार जवाब दिया. एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बिजली विभाग के भ्रष्टाचार का मुद्दा एवं अव्यवस्था को फोकस करते हुए कटाक्ष किया.

प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने लीफ कटिंग न करके सरकारी पैसा हजम करने का आरोप जनप्रतिनिधियों के बैठक में इंजीनियरों पर लगाया. इस दौरान सपा विधायक ताहिर खान ने परोक्ष रूप से शहर विधायक विनोद सिंह और सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार पर पशु लाइसेंस निरस्त करने को लेकर करारा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर आप लोगों ने तलवार गिराई है. लेकिन फिर भी हम भाई चारे के साथ मिलकर जनता के हित में काम करेंगे. एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्हें सम्मानित कर माल्यार्पण किया जाएगा. जो बेहतर कार्य नहीं करेंगे, उन्हें दंडित भी किया जाएगा.

सपा विधायक मो. ताहिर खां ने का कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी अभी हसनपुर के 16 गांव में लाइट नहीं पहुंची है. खंभों के अभाव में लकड़ी की पोल लगाकर किसी तरह लोग बिजली जला रहे हैं. बंधुआकला बाजार में ट्रांसफार्मर 400 का उच्चीरण होना बहुत आवश्यक है. सबसे कम पढ़े लिखे हम ही हैं. पूर्वांचल में सुलतानपुर को सबसे नंबर 1 पर किया जा सकता है.


वहीं, विधायक विनोद सिंह बोले सरकार ने तय किया है कि जनप्रतिनिधियों की मदद से बिजली की व्यवस्था और नागरिकों की समस्या को लेकर अभियान चलाया जाए. बिजली इंजीनियरों ने आश्वस्त किया है कि योजनाओं का धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा. वहीं, बिजली विभाग के डायरेक्टर राकेश प्रसाद ने कहा कि अलग-अलग फेस में समय सीमा के भीतर तारों को बदलने और बिजली सुधार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. आपूर्ति सुधार और राजस्व एकत्रीकरण की दिशा में हम मिलजुल कर काम करेंगे. जनता को भी आगे बढ़ने की जरूरत है. इससे और बेहतर माहौल नहीं बन सकता है.

सुलतानपुर: बिजली विभाग के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में सपा विधायक ताहिर खान ने खुद को सबसे कम पढ़ा लिखा एमएलए बताया. कहा कि मंडल के 5 जिलों में सुलतानपुर की सबसे खराब स्थिति है. लोग बिजली खराबी को लेकर हमें गालियां देते हैं. भाजपा के दो विधायक और एमएलसी ने बिजली इंजीनियरों के भ्रष्टाचार को बैठक में उजागर किया है.

विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि संपर्क अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में गुरुवार की शाम बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता करते हुए डीएम जगजीत कौर ने जनप्रतिनिधियों के उठाए गए मुद्दे पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की बिजली अधिकारियों को हिदायत दी. डायरेक्टर राकेश प्रसाद और मुख्य अभियंता अयोध्या मंडल हरीश बंसल ने एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, शहर विधायक विनोद सिंह, विधायक राजेश गौतम, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार के सवालों का क्रमवार जवाब दिया. एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बिजली विभाग के भ्रष्टाचार का मुद्दा एवं अव्यवस्था को फोकस करते हुए कटाक्ष किया.

प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने लीफ कटिंग न करके सरकारी पैसा हजम करने का आरोप जनप्रतिनिधियों के बैठक में इंजीनियरों पर लगाया. इस दौरान सपा विधायक ताहिर खान ने परोक्ष रूप से शहर विधायक विनोद सिंह और सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार पर पशु लाइसेंस निरस्त करने को लेकर करारा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर आप लोगों ने तलवार गिराई है. लेकिन फिर भी हम भाई चारे के साथ मिलकर जनता के हित में काम करेंगे. एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्हें सम्मानित कर माल्यार्पण किया जाएगा. जो बेहतर कार्य नहीं करेंगे, उन्हें दंडित भी किया जाएगा.

सपा विधायक मो. ताहिर खां ने का कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी अभी हसनपुर के 16 गांव में लाइट नहीं पहुंची है. खंभों के अभाव में लकड़ी की पोल लगाकर किसी तरह लोग बिजली जला रहे हैं. बंधुआकला बाजार में ट्रांसफार्मर 400 का उच्चीरण होना बहुत आवश्यक है. सबसे कम पढ़े लिखे हम ही हैं. पूर्वांचल में सुलतानपुर को सबसे नंबर 1 पर किया जा सकता है.


वहीं, विधायक विनोद सिंह बोले सरकार ने तय किया है कि जनप्रतिनिधियों की मदद से बिजली की व्यवस्था और नागरिकों की समस्या को लेकर अभियान चलाया जाए. बिजली इंजीनियरों ने आश्वस्त किया है कि योजनाओं का धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा. वहीं, बिजली विभाग के डायरेक्टर राकेश प्रसाद ने कहा कि अलग-अलग फेस में समय सीमा के भीतर तारों को बदलने और बिजली सुधार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. आपूर्ति सुधार और राजस्व एकत्रीकरण की दिशा में हम मिलजुल कर काम करेंगे. जनता को भी आगे बढ़ने की जरूरत है. इससे और बेहतर माहौल नहीं बन सकता है.

यह भी पढे़ं: सपा विधायक ताहिर खां ने बृजेश पाठक पर बोला हमला, ओपीडी में हुई मौतों को लेकर किए ये गंभीर सवाल

यह भी पढे़ं: अफसर पर फूटा विधायक ताहिर का गुस्सा, बोले- सड़क पर ढंग से तारकोल लगाइए, कल जनता हमको कमीशनखोर कहेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.