सुलतानपुर: जिले के समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद ने चीनी मिल में काम करने वाले मजदूर, कर्मचारी के बकाया और गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने को मुद्दा बनाया है. उन्होंने कहा कि किसानों के परिजनों का इलाज कराने के लिए अन्नदाताओं के पास पैसा नहीं है. अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. विधायक ने जिलाधिकारी से मिलकर शीघ्र भुगतान कराने की मांग की.
इस दौरान उन्होंने डीएम कार्यालय पहुंचे गन्ना अधिकारियों को फटकार भी लगाई. बड़े पैमाने पर किसान सहकारी चीनी मिल को गन्ना दे चुके हैं, लेकिन भुगतान के लिए वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसे में इन किसानों को राहत दिलाने और न्याय दिलाने के लिए सपा विधायक अबरार अहमद ने पहल की है. वे मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिले और इनके भुगतान कराने की मांग की.
सपा विधायक अबरार अहमद का कहना है कि जिले के किसान, सहकारी चीनी मिल के मजदूर और कर्मचारी परेशान हैं. उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है. जीएम चीनी मिल उनसे बदतमीजी कर रहा है. उन्होंने यह मुद्दा जिलाधिकारी के सामने रखा है. उन्होंने भुगतान कराने का आश्वासन दिया है.
विधायक कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर बाहर निकल रहे थे कि तभी उनकी मुलाकात गन्ना अधिकारी से हो गई. इस दौरान उन्होंने अधिकारी को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द किसान मजदूर और कर्मचारियों का लंबित भुगतान बहाल कराएं.