सुलतानपुर: आजम खां के करीबी माने जाने वाले सुलतानपुर के सपा विधायक अबरार अहमद ने कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन पर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और अस्पतालों में कोरोना वायरस के संबंधी जांच के प्रबंध नहीं हैं.
सपा विधायक अबरार अहमद ने कहा कि आज देश की हालत बहुत खराब है. सरकार घोषणा करती है और पब्लिक परेशान है. सरकार झूठ बोल रही है. इनका कोरोना से कोई मतलब नहीं है. सरकार हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा तलाश रही है. अस्पताल में कोई इंतजाम नहीं हैं. विधायक ने कहा कि अस्पताल में न दवा मिल रही है और न जांच हो रही है.
इसे भी पढ़ें- UP में अब तक 116 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 2 की मौत: स्वास्थ्य विभाग
वहीं तबलीगी जमात के मुद्दे पर सपा विधायक अबरार अहमद ने कहा कि निजामुद्दीन मरकज में ढाई से तीन हजार आदमी हमेशा रहते हैं. विदेश से भी यहां लोग आकर रहते हैं. जिस दिन लोग आए उसी दिन लिखकर दिया गया कि इतने लोग आए हैं. इनके जाने की व्यवस्था कराई जाए. बावजूद अधिकारियों की तरफ से कोई प्रबंध नहीं किए गए.