सुलतानपुरः इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खां सोमवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन स्थल के बाहर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पूर्व चेयरमैन एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सैयद रहमान मानू के साथ नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान शहरवासियों को आकर्षित करने के लिए विधायक ने बाइक चलाकर बढ़-चढ़कर सपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया. उनकी बाइक रैली में उनके समर्थक और समाजवादी पार्टी के लोग भी शामिल हुए. नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक ने सदन में आवाज उठाकर बजट लेने की हुंकार भरी है.
विधायक मोहम्मद ताहिर खां ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और लक्ष्य से लोगों को परिचित कराया है. विदित हो कि सैयद रहमान मानू पूर्व में भी एक कार्यकाल नगरपालिका के चेयरमैन रह चुके हैं. उस कार्यकाल के दौरान उन पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप भी लगे थे. वहीं, अभी देखा गया कि समाजवादी पार्टी के चेयरमैन पद के दावेदार अन्य लोग नामांकन से दूरी बनाए रहे. प्रमुख पदाधिकारियों एवं नेताओं की दूरी नामांकन के दौरान चर्चा का विषय बनी रही. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासनिक और पुलिस अफसर मुस्तैद रहे.
इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खां ने कहा कि 'हमारा प्रयास होगा कि हम समाज के हर तबके को न्याय दिलाएं. शहर के चौमुखी विकास के प्रति समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मानू भाई कृत संकल्प हैं. बजट की समस्या आने पर हम सदन में यह मुद्दा उठाएंगे और बीजेपी सरकार होने के बावजूद सुलतानपुर टाउन एरिया को पैसा दिलाने का काम करेंगे. लंभुआ दोस्तपुर कादीपुर कोइरीपुर टाउन एरिया की हालत बेहद खराब है. सरकार से पैसा मिलने में हम कहीं कोई दिक्कत आने नहीं देंगे. ईमानदारी के साथ सर्वजन समाज का भला करने का काम करेंगे. सर्वजन समाज का हित करना ही हमारा उद्देश्य है'.
वहीं, सपा प्रत्याशी सैयद रहमान मानू 'लोगों का हाउस टैक्स और वाटर टैक्स बहुत बढ़ा हुआ है. स्वच्छता में भी कमी देखी जा रही है. इसको और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. हाउस टैक्स जरूरत पड़ी तो माफ करने का कार्य भी सुनिश्चित किया जाएगा. अपना एजेंडा हम नागरिकों के बीच 3 माह से बांट रहे हैं. सीताकुंड को स्वच्छ और पर्यटक केंद्र धाम बनाने के दिशा में हम विशेष प्रयास करेंगे'.
पढ़ेंः सीएम योगी बोले- माफिया अतीक का नहीं विकास कार्यों का प्रतीक बन रहा यूपी