ETV Bharat / state

बेटे ने संपत्ति के लिए मां को पीटा, डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

सुलतानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां और भाई की पत्नी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. पीड़िता की शिकायत के बादजूद जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है.

बेटे ने संपत्ति के लिए मां को पीटा.
बेटे ने संपत्ति के लिए मां को पीटा.
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:32 AM IST

सुलतानपुर : जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने जाने वाली घटना सामने आई है. इसमें संपत्ति के लिए बड़े बेटे ने पहले तो मां को निर्ममता से पीटा. इसके बाद छोटे भाई की पत्नी को भी नहीं बख्शा. वहीं घटना के बाद न्याय मांगने थाने पहुंचे पीड़ितों को थानाध्यक्ष ने वापस लौटा दिया. ऐसे में पीड़ितों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

संपत्ति के लिए टूटा पारिवारिक ताना-बाना
दरअसल मामला जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी अंतर्गत सिसोडा गांव का है. यहां रवींद्र यादव की मां सूरज कली और उनके बड़े बेटे शैलेंद्र यादव के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद शैलेंद्र ने अपनी मां सूरज कली को बुरी तरह से पीटा. इसके बाद छोटे भाई रवींद्र यादव की पत्नी शशि यादव को भी धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया. गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

पीड़िता शशि यादव ने बताया कि मेरी सास जिलाधिकारी से मिलने आई हैं. इनके बेटे यानि मेरे जेठ ने इन्हें बुरी तरह मारा है, साथ ही मुझे पीटा गया है. सिर में कई टांके लगे हैं. हम थाने गए वहां से हमें बिना सुनवाई के ही लौटा दिया गया. आज तक न तो कोई गिरफ्तारी की गई है, न हमारी कोई सुनवाई हो रही है. वहीं मामला चर्चा में आने के बाद जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पीड़ित कुनबा डरा सहमा हुआ है और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के पास न्याय मांगने पहुंचा है. हालांकि जिलाधिकारी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

सुलतानपुर : जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने जाने वाली घटना सामने आई है. इसमें संपत्ति के लिए बड़े बेटे ने पहले तो मां को निर्ममता से पीटा. इसके बाद छोटे भाई की पत्नी को भी नहीं बख्शा. वहीं घटना के बाद न्याय मांगने थाने पहुंचे पीड़ितों को थानाध्यक्ष ने वापस लौटा दिया. ऐसे में पीड़ितों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

संपत्ति के लिए टूटा पारिवारिक ताना-बाना
दरअसल मामला जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी अंतर्गत सिसोडा गांव का है. यहां रवींद्र यादव की मां सूरज कली और उनके बड़े बेटे शैलेंद्र यादव के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद शैलेंद्र ने अपनी मां सूरज कली को बुरी तरह से पीटा. इसके बाद छोटे भाई रवींद्र यादव की पत्नी शशि यादव को भी धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया. गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

पीड़िता शशि यादव ने बताया कि मेरी सास जिलाधिकारी से मिलने आई हैं. इनके बेटे यानि मेरे जेठ ने इन्हें बुरी तरह मारा है, साथ ही मुझे पीटा गया है. सिर में कई टांके लगे हैं. हम थाने गए वहां से हमें बिना सुनवाई के ही लौटा दिया गया. आज तक न तो कोई गिरफ्तारी की गई है, न हमारी कोई सुनवाई हो रही है. वहीं मामला चर्चा में आने के बाद जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पीड़ित कुनबा डरा सहमा हुआ है और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के पास न्याय मांगने पहुंचा है. हालांकि जिलाधिकारी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.