ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन - ऐसे कैसे रुकेगा कोविड-19 का संक्रमण

सुलतानपुर जिले में सड़कों पर तो सख्ती की जा रही है, लेकिन सब्जी मंडियों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.

सड़कों पर सख्ती और मंडियों में मस्ती.
सड़कों पर सख्ती और मंडियों में मस्ती.
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:48 PM IST

सुलतानपुर: लॉकडाउन के पांचवें चरण में सड़कों पर सख्ती बरती जा रही है. साथ में भीड़ जुटने पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है. लेकिन फल, अनाज और सब्जी मंडियों में नजारा बिल्कुल अलग है. यहां खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है. यहां न तो लोगों के चेहरे पर मास्क दिख रहा है न ही कोई गमछा. अधिकारी इसकी अनदेखी कर रहे हैं.

सड़कों पर सख्ती और मंडियों में मस्ती.
सड़कों पर सख्ती और मंडियों में मस्ती.
लॉकडाउन पालन ने नाम पर खानापूर्तिसुल्तानपुर की जिला मुख्यालय सब्जी मंडी लॉकडाउन के पांचवें चरण की पोल खोल रही है. कहने को तो मंडी निरीक्षक और मंडी सभापति की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा रहा है. एक स्थान पर कारोबारी, किसान एकत्र नहीं होने दिए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है.

फल और सब्जी व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शमीम कहते हैं कि लोगों को मास्क लगाकर ही मंडी में आने के लिए कहा गया है. गमछे से नाक ढ़क कर खुद को बचाने की लोगों सलाह दी जा रही है.

जिलाधिकारी की लोगों से अपील
जिलाधिकारी इंदुमती ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पांचवें चरण के लॉकडाउन में बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकलें. कोई एक सदस्य ही घर से निकले. इमरजेंसी में ही घर से बाहर जाएं. कोई परेशानी होने पर 102, 108 और 112 पर कॉल करें. मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. एक दूसरे से 6 फीट की दूरी अवश्य बनाए रखें. आजकल कोविड-19 का लक्षण नहीं दिखाई पड़ रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि साबुन से हाथ धोते रहें.

सुलतानपुर: लॉकडाउन के पांचवें चरण में सड़कों पर सख्ती बरती जा रही है. साथ में भीड़ जुटने पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है. लेकिन फल, अनाज और सब्जी मंडियों में नजारा बिल्कुल अलग है. यहां खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है. यहां न तो लोगों के चेहरे पर मास्क दिख रहा है न ही कोई गमछा. अधिकारी इसकी अनदेखी कर रहे हैं.

सड़कों पर सख्ती और मंडियों में मस्ती.
सड़कों पर सख्ती और मंडियों में मस्ती.
लॉकडाउन पालन ने नाम पर खानापूर्तिसुल्तानपुर की जिला मुख्यालय सब्जी मंडी लॉकडाउन के पांचवें चरण की पोल खोल रही है. कहने को तो मंडी निरीक्षक और मंडी सभापति की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा रहा है. एक स्थान पर कारोबारी, किसान एकत्र नहीं होने दिए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है.

फल और सब्जी व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शमीम कहते हैं कि लोगों को मास्क लगाकर ही मंडी में आने के लिए कहा गया है. गमछे से नाक ढ़क कर खुद को बचाने की लोगों सलाह दी जा रही है.

जिलाधिकारी की लोगों से अपील
जिलाधिकारी इंदुमती ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पांचवें चरण के लॉकडाउन में बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकलें. कोई एक सदस्य ही घर से निकले. इमरजेंसी में ही घर से बाहर जाएं. कोई परेशानी होने पर 102, 108 और 112 पर कॉल करें. मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. एक दूसरे से 6 फीट की दूरी अवश्य बनाए रखें. आजकल कोविड-19 का लक्षण नहीं दिखाई पड़ रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि साबुन से हाथ धोते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.