सुलतानपुरः शहर के रस्सी कारोबारियों के लिए अच्छी खबर हैं. उनके लिए दुकान मिलने का रास्ता साफ हो गया है. जिला अधिकारी सी इंदुमती ने सोमवार को स्थल का निरीक्षण किया और दुकान बनाने का आश्वासन दिया. इस मुद्दे पर पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने काफी प्रयास किए थे. उन्होंने ये प्रयास सुलतानपुर के सांसद होने के दौरान किए थे.
पूर्व सांसद वरुण गांधी ने रस्सी कारोबारियों को एक स्थान देने के लिए पहल शुरू की थी. इसके तहत शहर के पांचों पीर कस्बे के निकट नई बाध मंडी को विकसित करने की कवायद शुरू की गई थी. इसके लिए सांसद निधि से बजट मिला था. बरामदे और भवन तैयार किए गए थे लेकिन इन भवन के आगे दुकानों के निर्माण का सिलसिला शुरू नहीं हो सका था.
सुलतानपुर, बाध कारोबार के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. लंबे समय से यहां बाध कारोबारी हाथों से बाध तैयार करते हैं और इसकी आपूर्ति प्रदेश के अन्य जिलों में की जाती है. इसे देखते हुए बाध कारोबारियों को आर्थिक प्रगति देने की मंशा से यह कवायद शुरू की जा रही है.