ETV Bharat / state

सुलतानपुर: रस्सी कारोबारियों को मिलेंगी दुकानें, बढ़ेगा रोजगार - जिलाधिकारी सी इंदुमती

यूपी के सुलतानपुर में रस्सी और मूंज कारोबारियों के लिए बनाई जा रही दुकानों का जिलाधिकारी सी इंदुमती ने सोमवार को निरीक्षण किया. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके निर्माण से रस्सी कारोबारियों को रोजगार मिल सकेगा.

etv bharat
रस्सी कारोबारियों के लिए बनाई जा रही हैं दुकानें.
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:30 PM IST

सुलतानपुरः शहर के रस्सी कारोबारियों के लिए अच्छी खबर हैं. उनके लिए दुकान मिलने का रास्ता साफ हो गया है. जिला अधिकारी सी इंदुमती ने सोमवार को स्थल का निरीक्षण किया और दुकान बनाने का आश्वासन दिया. इस मुद्दे पर पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने काफी प्रयास किए थे. उन्होंने ये प्रयास सुलतानपुर के सांसद होने के दौरान किए थे.

दुकानों का निरीक्षण करतीं जिलाधिकारी.

पूर्व सांसद वरुण गांधी ने रस्सी कारोबारियों को एक स्थान देने के लिए पहल शुरू की थी. इसके तहत शहर के पांचों पीर कस्बे के निकट नई बाध मंडी को विकसित करने की कवायद शुरू की गई थी. इसके लिए सांसद निधि से बजट मिला था. बरामदे और भवन तैयार किए गए थे लेकिन इन भवन के आगे दुकानों के निर्माण का सिलसिला शुरू नहीं हो सका था.

सुलतानपुर, बाध कारोबार के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. लंबे समय से यहां बाध कारोबारी हाथों से बाध तैयार करते हैं और इसकी आपूर्ति प्रदेश के अन्य जिलों में की जाती है. इसे देखते हुए बाध कारोबारियों को आर्थिक प्रगति देने की मंशा से यह कवायद शुरू की जा रही है.

सुलतानपुरः शहर के रस्सी कारोबारियों के लिए अच्छी खबर हैं. उनके लिए दुकान मिलने का रास्ता साफ हो गया है. जिला अधिकारी सी इंदुमती ने सोमवार को स्थल का निरीक्षण किया और दुकान बनाने का आश्वासन दिया. इस मुद्दे पर पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने काफी प्रयास किए थे. उन्होंने ये प्रयास सुलतानपुर के सांसद होने के दौरान किए थे.

दुकानों का निरीक्षण करतीं जिलाधिकारी.

पूर्व सांसद वरुण गांधी ने रस्सी कारोबारियों को एक स्थान देने के लिए पहल शुरू की थी. इसके तहत शहर के पांचों पीर कस्बे के निकट नई बाध मंडी को विकसित करने की कवायद शुरू की गई थी. इसके लिए सांसद निधि से बजट मिला था. बरामदे और भवन तैयार किए गए थे लेकिन इन भवन के आगे दुकानों के निर्माण का सिलसिला शुरू नहीं हो सका था.

सुलतानपुर, बाध कारोबार के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. लंबे समय से यहां बाध कारोबारी हाथों से बाध तैयार करते हैं और इसकी आपूर्ति प्रदेश के अन्य जिलों में की जाती है. इसे देखते हुए बाध कारोबारियों को आर्थिक प्रगति देने की मंशा से यह कवायद शुरू की जा रही है.

Intro:शीर्षक : सुलतानपुर : बाध कारोबारियों के लिए नया सवेरा, मिलेंगे दुकाने बढ़ेंगे रोजगार।


एंकर : वरुण गांधी के प्रयास का परिणाम बाध और मूंज कारोबारियों को देर से ही सही लेकिन मिलने की संभावना प्रबल हो गई है। जिलाधिकारी सुल्तानपुर के निरीक्षण से दिन बाध कारोबारियों को नई दुकानें मिलने की आस जगी है । इससे इन्हें रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। बेरोजगारी दूर होगी और आर्थिक स्तर में सुधार आएगा।


Body:वीओ : सुल्तानपुर की पूर्व सांसद वरुण गांधी ने बाद कारोबारियों को एक स्थान देने के लिए पहल शुरू की थी। शहर के पांचो पीर कस्बे के निकट नई बाद मंडी को विकसित करने की कवायद शुरू की गई थी। इसके लिए सांसद निधि से बजट मिला था। बरामदे और भवन तैयार किए गए थे। लेकिन इन भवन के आगे दुकानों के निर्माण का सिलसिला शुरू नहीं हो सका था।


बाइट : सांसद वरुण गांधी ने बाध कारोबारियों के लिए गोडाउन यह बनवाया था। लेकिन दुकानों का कार्य पूरा नहीं किया जा सका था। किसी कारण बस दुकानें बनाई नहीं जा सकी थी। यहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक और निषाद समुदाय के लोग रहते हैं। निषाद समुदाय के आर्थिक उन्नति के लिए यहां कुछ दुकानें बनाए जाने का प्रस्ताव था । इसी के चलते में निरीक्षण करने यहां आई हूं। यहां जगह पर्याप्त है। स्टीमेट बनाते हुए दुकानों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
सी इंदुमती, जिलाधिकारी सुल्तानपुर


Conclusion:वॉइस ओवर : सुल्तानपुर बाध कारोबार के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। लंबे समय से यहां बाध कारोबारी हाथों से बाध तैयार करते हैं और इसकी आपूर्ति प्रदेश के अन्य जिलों में की जाती है। इसे देखते हुए बाद कारोबारियों को आर्थिक प्रगति देने की मंशा से या कवायद शुरू की जा रही है।



आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 9121 293029
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.