सुलतानपुरः जिला अस्पताल सुलतानपुर में तैनात चिकित्सकों के साथ मारपीट और अभद्रता की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई न होने की वजह से ऐसे मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. गुरुवार को चिकित्सक से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता और समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला शस्त्र लाइसेंस पर रिपोर्ट लगाने का है. वहीं इस घटना से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश है.
मामला स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर के वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ.अनिल से जुड़ा है. वह अपनी ओपीडी में बैठकर मरीजों को देख रहे थे. इसी दौरान भाजपा नेता शौर्यवर्धन सिंह अपनी पत्नी के साथ ओपीडी में पहुंचे. वह अपना और अपनी पत्नी के शस्त्र लाइसेंस के कागजात पर रिपोर्ट लगवाने पहुंचे थे. डॉ. द्वारा इंतजार करने की बात कहने पर वह आग बबूला हो गए. इस दौरान उन्होंने चिकित्सक से अभद्रता करनी शुरू कर दी. इस बात से नाराज चिकित्सक दूसरी ओपीडी के चिकित्सक डाॅ. एसके गोयल के पास चले गए. इसके बाद उन्होंने एक कर्मी को भेजकर भाजपा नेता का कार्य देखने की बात कही. इसके बाद मामला शांत हो गया. इसी दौरान भाजपा नेता के छह से ज्यादा समर्थक अस्पताल में पहुंचकर चिकित्सक की ओपीडी में घुसकर अभद्रता करने लगे. चिकित्सक के साथ अभद्रता की सूचना पर प्राचार्य मौके पर पहुंच गए. इसके बाद चिकित्सक के साथ प्राचार्य डाॅ.सलिल श्रीवास्तव ने कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज कराया.
डाॅ.अनिल ने पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई. वहीं प्राचार्य ने कहा कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर सप्ताह के अंदर मेडिकल कॉलेज की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. वहीं, ब्लड बैक प्रभारी डाॅ. आरके मिश्रा ने कहा कि आए दिन इमरजेंसी से लेकर ओपीडी में अभद्रता की जाती है. चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.